ट्विटर यूज़र नेहा राठौर ने 13 अप्रैल को एक वीडियो ट्वीट किया. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई रहे हैं. ट्वीट करते हुए राठौर ने लिखा -“यह वीडियो मैंने फेसबुक से डाउनलोड की है, अगर मैं मर्द होती तो इन कुत्तों को मैं जिंदा जला देती है। देश को मुसलमानों से खतरा नहीं है। देश को इन हरामियों से खतरा है। इसलिए मैं अंध भक्तों से दूर रहना चाहती हूं। हमारी सरकार को हिंदू-मुस्लिम करने से फुर्सत नहीं है।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 11,000 ज़्यादा बार देखा और ये 600 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
यह वीडियो मैंने फेसबुक से डाउनलोड की है अगर मैं मर्द होती तो इन कुत्तों को मैं जिंदा जला देती है।
देश को मुसलमानों से खतरा नहीं है।
देश को इन हरामियों से खतरा है।
इसलिए मैं अंध भक्तों से दूर रहना चाहती हूं। हमारी सरकार को हिंदू-मुस्लिम करने से फुर्सत नहीं है। pic.twitter.com/tOZyXpEfqc— Neha Rathor (@Neha_Rathor2020) April 12, 2020
ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्विटर पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो की जांच पहले भी मई 2019 में कर चुका है. तब लोकसभा चुनाव के बीच ये वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना के नाम पर वायरल हुआ था. उस वक़्त लोगों ने ये दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में भगवा झंडा लहराने पर एक हिन्दू लड़के की पिटाई की गई. हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि ये उत्तर प्रदेश के देवरिया की घटना का वीडियो है. देवरिया में 18 साल के इस लड़के की एक विवाद के चलते कुछ लोगों ने पेड़ से बांध कर पिटाई की थी. इस घटना में 6 लोगों की गिरफ़्तारी भी की गई थी. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में बताया गया – “पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़के ने आरोपी में से किसी लड़के को 1500 रुपये उधार दिए थे. इस रकम को जब पीड़ित लड़के ने लौटने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की.” रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 31 मार्च, 2018 की है.
इस तरह सोशल मीडिया में मार्च 2018 से ही ये क्लिप अलग़-अलग़ दावों के साथ वायरल हो रही है. पुराने आपसी विवाद के वीडियो को शेयर कर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.