एक व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मी को पीटने का वीडियो ट्विटर हैंडल @Indianbhai6 से शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ पोस्ट किए गए संदेश में दावा किया गया है कि पुलिस वाले को पीटते हुए जो व्यक्ति दिखाया गया है, वह मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय हैं। संदेश में लिखा गया है, “Congress. विधायक अनिल उपाध्याय की इस करतूत पर क्या कहेगे, इन video को इतना वायरल करो की ये पूरा भारत देख सके. @INCIndia अबे गुंडों क्या करोगे अब इस हारामी विधायक का।” इस लेख को लिखते समय तक ट्वीट के 5,100 रिट्वीट हो चुके हैं।
Congress. विधायक अनिल उपाध्याय की इस करतूत पर क्या कहेगे ,
इन video को इतना वायरल करो की ये पूरा भारत देख सके..👇. .@INCIndia अबे गुंडों क्या करोगे अब इस हारामी विधायक का pic.twitter.com/rnJzdukpX1— चौकीदार पठान भाई (@IndianBhai6) April 8, 2019
बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर ऐसा ही दावा करते हुए, कि पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाला व्यक्ति एक कांग्रेस विधायक है, यह वीडियो पोस्ट किया है। फेसबुक पर कई पोस्टों के बीच, एक ने उस व्यक्ति को “भाजपा का अनिल उपाध्याय” भी कहा।
भाजपा पार्षद का पुराना वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से यह स्थापित कर लिया कि इस वीडियो के साथ प्रसारित संदेश गलत है। हमें 20 अक्टूबर, 2018 को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक वीडियो खबर मिली। खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भाजपा पार्षद ने एक उप-निरीक्षक की पिटाई की थी।
हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर की कि “भाजपा नेता मनीष पंवार द्वारा संचालित एक रेस्तरां के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी के बीच कथित तौर पर ऑर्डर में देरी को लेकर बहस छिड़ गई। भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधिकारी को सक्रिय ड्यूटी से हटा दिया गया है।” -(अनुवाद) बाद में खबरें सामने आईं कि मेरठ पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सुखपाल पंवार और एक महिला वकील के खिलाफ भी रेस्तरां हमले के मामले में FIR दर्ज की थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.