एक लोकप्रिय पंजाबी गाने की धुन पर नाचते कुछ भारतीय सैन्यकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है। तेलुगु न्यूज़ चैनल मोजो टीवी द्वारा पोस्ट किए गए इसी वीडियो से जुड़े कैप्शन में लिखा है, “सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद बेस कैम्प में भारतीय सेना का जश्न”।- (अनुवादित)
భారత సైన్యం సంబరాలు | Indian Army Celebration In Base Camp Over Surgical Strikes | MOJO TV
భారత సైన్యం సంబరాలు
Indian Army Celebration In Base Camp Over Surgical Strikes | MOJO TVPosted by Mojo TV Telugu on Tuesday, 26 February 2019
यह वीडियो इसी संदेश के साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया गया है। फेसबुक पेजों — बोन्नो ट्रोल, आवर पीएम नरेंद्र मोदी, मिशन मोदी 2019, हिंदुस्तानी सेना, और मेरा भारत महान — ने यह वीडियो इस दावे के साथ पोस्ट किया है कि यह (वीडियो) पाकिस्तान पर हमले का जश्न मना रही भारतीय सेना को दर्शाता है।
ट्विटर हैंडल @Muaaaahrwadi ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “भारतीय वायुसेना का कल 4:30 बजे सुबह का लीक हुआ वीडियो।”
पुराना और असंबद्ध
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो पुराना है और पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना द्वारा संपन्न हवाई हमले से संबंधित नहीं है। यूट्यूब पर “इंडियन आर्मी डांस” कीवर्ड्स से खोज करने पर पता चला कि यह 11 महीने पुराना वीडियो है।
https://www.youtube.com/watch?v=HEBI536G6XY
निष्कर्षतः एक पुराने वीडियो को, जिसमें भारतीय सैन्यकर्मी डांस करते हुए दिख रहे हैं, उसे पाकिस्तान पर हवाई हमले का जश्न मना रहे झूठे संदेश के साथ सोशल मीडिया पर चला दिया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.