27 फरवरी की सुबह, पाकिस्तान से खबर आई कि उनकी वायुसेना ने, भारतीय वायुसेना के दो विमानों को पाकिस्तान के एलओसी के तरफ मार गिराया। पाकिस्तान के दैनिक समाचार डॉन ने “पाकिस्तानी वायुसेना ने दो भारतीय विमानों को पाकिस्तान की सीमा के अंदर मार गिराया; एक पायलट गिरफ्तार” – (अनुवाद) शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया। इस लेख के साथ लोगों से घिरा एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर भी दी गई थी।
ईरान के प्रेस टीवी ने भी उसी तस्वीर के साथ ऐसी ही रिपोर्ट प्रकाशित की। प्रेस टीवी द्वारा किया गया ट्वीट अब डिलीट कर दिया गया है।
ARY न्यूज़ ने भी उसी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए यह ‘खबर’ दी।
इंडिया टुडे के आज तक ने भी उसी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए — “PAK का दावा – दो भारतीय विमान मार गिराए, 1 पायलट जिंदा पकड़ा गया” — शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की। तस्वीर के नीचे कैप्शन में ‘मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त’ का दावा किया गया था। आज तक ने अब यह तस्वीर बदल दी है, लेकिन इसका आर्काइव्ड संस्करण यहां देखा जा सकता है।
पुरानी तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि विमान की वह तस्वीर जिसके बारे में दावा किया गया कि पाकिस्तान में एलओसी के निकट मार गिराया गया, वह तीन वर्ष पुरानी है। इस तस्वीर की एक सामान्य गूगल खोज दिखलाती है कि यह, भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान से संबंधित है, जो 2015 में उड़ीसा के मयूरभंज जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
3 जून 2015 को द हिन्दू में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, “चूंकि यह ‘हॉक ए-3492’ विमान लोगों की रिहाइश से 200 मीटर दूर धान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, इसलिए जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है। यह दुर्घटना मयूरभंज जिले में बिसोइ पुलिस थाना इलाके के कुदरसाहि गांव में हुई थी।” इसके अलावा, यह भी बताया गया कि पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर आ गया था।
प्रशिक्षण विमान जो 2015 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसकी पुरानी तस्वीर, पाकिस्तानी मीडिया में ‘पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा मार गिराए गए भारतीय वायुसेना के विमान’ के रूप में प्रसारित की गई।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.