सोशल मीडिया में एक वीडियो इस दावे से साझा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक गर्भवती महिला के पेट पर लाठी मारी। संजय विश्वाधर्मी नामक एक यूज़र ने 4 फरवरी, 2020 को इस वीडियो को ट्वीट किया था, जिसे इस लेख के लिखे जाने तक 745 लाइक और 654 बार रिट्वीट किया गया है। संजय खुद को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थक बताते हैं।
बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक ईको गार्डेन में दे रहे धरना प्रदर्शन में प्रेग्नेंट महिला अभ्यार्थी के पेट पर योगी सरकार की पुलिस ने मारी लाठी?@priyankagandhi @MahilaCongress @AjayLalluINC pic.twitter.com/aLiQ1pSIFY
— Sanjay विश्वकर्मा (@SanjayV_INC) February 4, 2020
ट्वीट में लिखा है, “बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक ईको गार्डेन में दे रहे धरना प्रदर्शन में प्रेग्नेंट महिला अभ्यार्थी के पेट पर योगी सरकार की पुलिस ने मारी लाठी?”
कांग्रेस सेवा दल (दक्षिण ज़ोन) के सोशल मीडिया संयोजक ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश में पुलिस की बर्बरता ने मानवता के सभी स्तरों को पार कर लिया है।” (अनुवाद)
यह दावा फेसबुक पर भी प्रसारित है।
तथ्य-जांच
ऑल्ट न्यूज़ द्वारा रिवर्स सर्च करने पर, हमें 5 सितंबर, 2018 को कांग्रेस मीडिया के पैनलिस्ट पंखुरी पाठक का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में यही वीडियो लगभग समान वायरल सन्देश से साझा किया गया था। पाठक उस वक़्त समाजवादी पार्टी के साथ काम करती थीं, जब उन्होंने इस वीडियो को साझा किया था। उन्होंने लिखा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘BEDETE2011’ छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।
आज BEDTET2011 के अभ्यर्थियों पर लाठियाँ बरसाते समय @Uppolice ने गर्भवती महिला के पेट पर लाठी मार दी ।
ये कैसा महिला सम्मान है ?
शर्म आती है @myogiadityanath जी .. उत्तर प्रदेश की चीख़ें सुन कर शर्म आ रही है ?
या किसी और का दुःख दर्द महसूस करने की क्षमता ख़त्म हो चुकी है ? pic.twitter.com/BueUroP7FG— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) September 5, 2018
आगे की-वर्ड सर्च करने पर हमें लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक, BEd-TET 2011 के हज़ारों सफल छात्र लखनऊ के इको गार्डन में 5, सितम्बर 2018 को प्रदर्शन करने के लिए इक्क्ठा हुए थे। उनकी मांग नियुक्ति को लेकर थी। जिस महिला को मारा गया था वह चार माह की गर्भवती थी।
इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिला को पुलिस द्वारा लाठी मारने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया में हालिया घटना को दर्शाते हुए साझा किया जा रहा है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.