सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ज़ी न्यूज़ के पूर्व एडिटर-इन-चीफ़ और CEO सुधीर चौधरी का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एंकरींग करते हुए सुधीर चौधरी कहते हैं कि तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने भारत के तिरंगे का अशोक चक्र हटाकर वहां इस्लामिक कलमा लिख दिया. वो वीडियो में कहते हैं, “अब आप समझ गए होंगे कि हम क्यूं ये कह रहे हैं कि इन लोगों के लिए धर्म से ऊपर कुछ नहीं, और इस देश का संविधान भी इन लोगों को समझ में नहीं आ रहा हैं अब आप सोचिए तिरंगे की ये हालत करना चाहते हैं लोग, तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर ये उसपर कलमा लिखना चाहते हैं और वो आज उन्होंने लिख भी दिया, ये है…”
X अकाउंट ‘मुन्ना यादव’ ने 48 सेकंड का ये वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया. उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा, “क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने अपने प्रदेस में या केंद्र में….हिन्दुओ सावधान कांग्रेस से…”. बता दें कि तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल की है. ये वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स कांग्रेस को वोट देने पर क्या हाल होगा, ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. (ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न)
तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया……
क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने अपने प्रदेस में या केंद्र में….
हिन्दुओ सावधान कांग्रेस से… pic.twitter.com/vLWtCaaGik— Munna_Yadav (@961YM) December 6, 2023
मनोज श्रीवास्तव नाम के एक X यूज़र ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
*तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया*
*हिंदुओ क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने प्रदेस में या केंद्र में* pic.twitter.com/o3duOLI8Y8
— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) December 7, 2023
X यूज़र ‘the Hindu Sena’ ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस के इरादे, तिरंगे पर कलमा
तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया………………….. क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने अपने प्रदेस में या केंद्र में…. …………… pic.twitter.com/dvPcmqnbFi
— the Hindu Sena (@theHindu_Sena) December 7, 2023
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ काफी शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो में ‘ज़ी न्यूज़’ का लोगो है और एंकर सुधीर चौधरी के पीछे बैकग्राउंड में ‘DNA’ लिखा है जो कि उनके शॉ का नाम हुआ करता था. हालांकि सुधीर चौधरी ने जुलाई 2022 में इंडिया टुडे ग्रुप की आज तक चैनल जॉइन की थी. और वहां पर उनके शॉ का नाम ‘ब्लैक एण्ड व्हाइट’ है. यानी, वायरल वीडियो 2023 में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ नहीं हो सकता.
आगे, हमने ज़ी न्यूज़ के DNA कार्यक्रम के वीडियोज़ चेक करना शुरू किया. हमें 10 जून 2022 का इस शॉ का वीडियो मिला. इस वीडियो में 33 मिनट 12 सेकंड के बाद से वायरल वीडियो वाला हिस्सा प्ले होता है.
ज़ी न्यूज़ के DNA शॉ के मुताबिक, ये कथित घटना तेलंगाना के महबूबनगर में हुई थी. पूरी रिपोर्ट देखने पर हमें मालूम हुआ कि ये विरोध प्रदर्शन नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के कारण हुआ था. बता दें कि उस वक़्त नूपुर शर्मा की टिप्पणी के कारण मुस्लिम समुदाय में काफी रोष फैला था और देश में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. फर्स्ट पोस्ट और डेक्कन क्रोनिकल ने भी इस मामले पर रिपोर्ट्स पब्लिश की थीं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया था कि पुलिस महबूबनगर में हुए प्रदर्शन से संबंधित वीडियोज़ इकट्ठा कर रही है और ज़रूरत पड़ने पर वो इस मामले में एक्शन भी लेंगी.
गौर करें कि उस वक़्त तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव थे और राज्य में भारत राष्ट्र समिति की सरकार थी.
कुल मिलाकर, तेलंगाना में हाल में बनी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने के लिए सुधीर चौधरी की ज़ी न्यूज़ की एक पुरानी रिपोर्ट का क्लिप वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.