एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ महिलाएं जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं, वहीं पास में शराब, बियर और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें रखी हैं. वीडियो में महिलायें बियर पी रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता शराब पीकर जीत का जश्न मना रही हैं.
‘पिंटू फौजदार’ नाम के यूज़र ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी वालों की पार्टियां शुरू हो गई है. (आर्काइव लिंक)
चुनाव जीतने की खुशी में #बीजेपी वालों की पार्टियां शुरु बेटा बेटी सब एक समान.?😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/AhTKzJe9DA
— Pintu Fauzdar (@TheJatKshatriya) December 4, 2023
‘बेताल प्रेत‘ नामक एक और यूज़र ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रचंड बहुमत मिलने के बाद लाडली बहना पार्टी कर रही हैं. बता दें कि ‘लाडली बहना’ मध्य प्रदेश सरकार की एक स्कीम है जिसे शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. इस योजना के तहत महिलाओं के स्वावलंबन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के उद्देश्य से हर पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000 रूपये हर महीने सहायता राशि दी जाती है. वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने बहुमत हासिल की है. यानी, ये वीडियो ट्वीट करते हुए यूज़र ने इसे सीधा राज्य में भाजपा के बहुमत से जोड़ा है.
अपर्णा अग्रवाल नामक यूज़र ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया कि वीडियो में शराब पीती दिख रही महिला भाजपा कार्यकर्ता हैं जो भाजपा की जीत पर जश्न मना रही हैं. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स-इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो 18 नवंबर के एक ट्वीट में मिला जिसमें लिखा था ‘तेलंगाना नारी’. यानी, ये वीडियो चुनाव के रिज़ल्ट से पहले का है. क्यूंकी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित हुआ था.
Telangana Nari
— 🅺🅳🆁 (@KDRtweets) November 18, 2023
एक और यूजर ने भी 18 नवंबर को ये वीडियो ट्वीट किया था जिसपर रिप्लाई करते हुए दूसरे यूज़र ने लिखा कि ये पुराना वीडियो तमिलनाडू का है. हालांकि ऑल्ट न्यूज़ इस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाया कि असल में ये वीडियो कहां का है? लेकिन इतना तो साफ है कि ये वीडियो पुराना है और इसका हाल के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिज़ल्ट से कोई संबंध नहीं है.
It’s old video from tamilnadu ata 👍
— @modi2024 @yogi2029 (@ChitneniRajesh1) November 19, 2023
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने शराब पी रही महिलाओं का पुराना वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये महिलायें भाजपा कार्यकर्ता हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद जश्न मना रही हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.