20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर हुए दावा किया जा रहा है कि मेक्सिको में हेलीकॉप्टर की मदद से कोरोना वायरस से संक्रमित शवों को समुद्र में फेंका जा रहा है. वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक पर कुछ अरेबिक सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी दावे से शेयर कर रहे हैं.
المكسيك 👇👇👇
رمي جثث موتى الإصابات بفايروس كورونا في البحر🤔😥
المصدر : روسيا اليوم pic.twitter.com/JYmhYKqVEa— العراقي الفراتي (@IraqiForati) June 23, 2020
इसी दावे से फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 25 लाख से ज़्यादा बाद देखा और 34 हजार से ज़्यादा बाद शेयर किया जा चुका है.
ऑल्ट न्यूज़ को इस वीडियो की पड़ताल के लिए ऑफ़िशियल ऐप और व्हाट्सऐप नंबर (+917600011160) पर कई रिक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो के एक फ़्रेम का यांडेक्स पर रिर्वस इमेज सर्च करने से पता चला कि इसे 2018 में एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म Coub पर रशियन टेक्स्ट के साथ पोस्ट किया गया था. हमें रूस के एक ट्विटर यूज़र द्वारा 2018 में पोस्ट किया गया वीडियो भी मिला. जिन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा था, “mi 26 के साथ एथलीट: पैराट्रूपर्स का रिलीज.” [रशियन में असली मेसेज : from Выброска парашютистов – спортсменов с Ми-26.]
Выброска парашютистов – спортсменов с Ми-26 pic.twitter.com/XS1FUMbkcE
— Владимир З. (@VladZinen) August 4, 2018
इसे एक क्लू की तरह इस्तेमाल करते हुए ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर की वर्ड सर्च किया और हमें MI26 के पैराट्रूपर्स जंपिंग के कई वीडियोज़ मिले. 2018 में अपलोड किया गया एक वीडियो अभी वायरल हो रहे वीडियो से काफी हद तक मेल खाता है.
हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ इससे ज़्यादा इस वीडियो के बारे में पता नहीं लगा पाया है. लेकिन इतना तय है कि जो वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है वो हाल के कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ तो नहीं ही हो सकता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.