मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान मीडिया को दिए एक हास्यजनक इंटरव्यू से चर्चित हुए भूपेन्द्र जोगी पर हाल ही में 2 बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की. भूपेन्द्र ने बताया कि जब वे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तब 2 नक़ाबपोश बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. बचाव करते हुए उन्हें हाथ में गंभीर चोटें आई और लगभग 40 टांके लगे.
इस ख़बर को शेयर करते हुए राइट-विंग इनफ़्लूएंसर्स और प्रॉपगेंडा वेबसाइट ने इसे यूट्यूबर ध्रुव राठी से जोड़ दिया.
राइट-विंग प्रॉपगेंडा वेबसाइट और अक्सर फ़र्ज़ी ख़बर चलाने वाला वेबसाइट ऑपइंडिया ने हिन्दी और इंग्लिश में रिपोर्ट पब्लिश की और लिखा, “ध्रुव राठी पर रील बनाने के बाद किए गए थे ट्रोल, अब चाकू से हुआ हमला: इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी को लगे 37 टाँके, हमलावरों का पता नहीं”
राइट-विंग ट्रोल अकाउंट @total_woke_ ने ये ख़बर शेयर करते हुए दावा किया कि ध्रुव राठी का मज़ाक उड़ाते हुए एक रील बनाने के बाद इंस्टाग्राम इनफ़्लूएंसर भूपेन्द्र जोगी पर हमला हुआ.
राइट-विंग अकाउंट ट्रूनिकल ने भी ये ख़बर शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
अक्सर सांप्रदायिक और फ़र्ज़ी खबरों को बढ़ावा देते हुए पाई जाने वाली भाजपा समर्थक सुनंदा रॉय ने भी इसे यूट्यूबर ध्रुव राठी से जोड़कर शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने इस ख़बर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए गूगल पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें 11 मई को नई दुनिया की वेबसाइट पर पब्लिश्ड इस मामले से जुड़ी ख़बर मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, भोपाल पुलिस ने कपड़ा व्यापारी भूपेन्द्र जोगी की शिकायत पर दर्ज अटेम्प्ट टू मर्डर केस में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर हमले के लिए एक व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की सुपारी दी थी. सुपारी लेकर उस पर हमला करने वाले अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि 7 मई की रात करीब साढ़े 9 बजे जब भूपेन्द्र जोगी अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकले, तभी स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फ़ुटेज खंगाली और पाया कि घटना से कुछ देर पहले न्यू मार्केट स्थित भोपाल कोआपरेटिव बैंक के सामने तीन-चार लड़के दिखाई दिए थे. पुलिस ने संदेह के बिनाह पर दीपांश योगी, शैलेन्द्र योगी और सुमित जोगी को हिरासत में लिया जिसका आपराधिक रेकॉर्ड भी है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इनमें से एक आरोपी से भूपेन्द्र जोगी की पुरानी रंजिश थी. इस वजह से उसने 50,000 रुपये की सुपारी देकर हमला करने की बात स्वीकार की. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी इस ख़बर से जुड़ी जानकारी और पुलिस का बयान मौजूद हैं.
हमने भोपाल के अरेरा हिल्स पुलिस स्टेशन में संपर्क किया. पुलिस अधिकारी ने हमें इस मामले से जुड़ी प्रेस विज्ञप्ति शेयर की जिसमें इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद हैं.
अरेरा हिल्स पुलिस ने हमें आरोपियों की तस्वीर भी शेयर की जिसमें दीपांश योगी, शैलेन्द्र योगी, सुमित जोगी और घटना में इस्तेमाल हुआ पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक MP04VC6673 मौजूद है.
कुल मिलाकर, भूपेन्द्र जोगी पर हुआ हमला आपसी रंजिश से जुड़ा है और इसका यूट्यूबर ध्रुव राठी से कोई संबंध नहीं है. कई राइट-विंग इनफ़्लूएंसर्स और प्रॉपगेंडा आउटलेट ने पाठक को गुमराह करने के लिए ख़बर को ध्रुव राठी से जोड़ दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.