बीइंग नमो नामक एक फेसबुक पेज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मिठाई की दुकान में जाते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में, दुकान के प्रवेश द्वार पर कांच की दीवार पर एक पोस्टर दिखता है जिसपर लिखा है, “राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद।” इस तस्वीर के साथ दिया गया संदेश है,“फोटो रोड शो के दौरान ली गयी है!” यह पोस्ट बतलाता है कि यह पोस्टर लगाए इस दुकान की यह तस्वीर राहुल गांधी के हालिया रोड शो के दौरान क्लिक की गई थी। यह प्रयास, मजाक उड़ाने और यह सुझाव देने कि राहुल गांधी निकट भविष्य में प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं, के लिए है।
ट्विटर और फेसबुक पर कई अन्य लोगों ने इसी संदेश के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है। फेसबुक पेज, मिशन मोदी, के पोस्ट ने 500 से अधिक शेयर भी हासिल किए हैं।
बदली हुई तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि तस्वीर में दुकान के मूल पोस्टर को डिजिटल रूप से दूसरे पोस्टर से बदल दिया गया था। गूगल पर एक सरल रिवर्स सर्च ने हमें मूल तस्वीर तक पहुंचाया। इसमें, दुकान में उपलब्ध सामानों की सूची इस पोस्टर में है। नीचे दिए गए ट्वीट के अनुसार, राहुल गांधी बीकानेर में एक रैली से एयरपोर्ट जाते हुए मिठाई की इस प्रसिद्ध दुकान पर रुके थे।
आज रैली के बाद एयरपोर्ट लौटते समय रास्ते मे @RahulGandhi जी ने बीकानेर की मशहूर मिठाईयां ख़रीदी pic.twitter.com/nWpNiSgWLa
— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) October 10, 2018
मूल तस्वीर, जिस पर डिजिटल रूप से दूसरा पोस्टर लगा दिया गया, नीचे पोस्ट की गई है।
No credit sales till Rahul Gandhi becomes PM. This is ultimate.@KiranKS @astitvam @shakkuiyer @siddarthpaim @nistula pic.twitter.com/KvXsCnnNmJ
— Chowkidar Naresh shenoy (@mangalpady) November 5, 2014
एबीपी न्यूज़ ने पहले, 2018 में, इसकी तथ्य-जांच की थी, जब राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इसे वायरल किया गया था।
अभी जबकि चुनाव के चार और चरण बाकी हैं, सोशल मीडिया में गलत सूचनाओं के और बढ़ने की आशंका है। सोशल मीडिया यूज़र्स को गलत सूचना की संभावना वाले किसी भी पोस्ट या संदेश की विभिन्न प्रकार से जांच-पड़ताल किए बिना शेयर करने से बचना चाहिए।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.