ग्रैंडमास्टर शिफ़ूजी शौर्य भारद्वाज कई सोशल मीडिया पर, खास तौर पर यूट्यूब और व्हाट्सऐप पर अपने बेहद भड़काऊ वीडियो की वजह से एक अच्छे-खासे स्टार बन गये है। अपने वीडियो में वह ऐसी कई पोशाकों में नजर आते हैं जो भारत के सशस्त्र बलों की अलग-अलग विंग द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं। अपने बारे में यह शख़्स दावा करते है कि वह Elite स्पेशल फोर्स का चीफ कमांडो मेंटर है। उनकी बनाई हुई ऑनलाइन शख्शियत इतनी मशहूर हो गई कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उन्हें न्यूज चैनलों की बहसों में बुलाया जाता था। उन्हें बॉलीवुड से ऑफ़र मिलने लगे और यहाँ तक कि उनको टाइगर श्राफ की फिल्म बागी में एक रोल भी मिल गया।
जब शिफ़ूजी लोकप्रियता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे थे तब भी कई लोग उनकी असली पहचान के बारे में शक जता रहे थे। अभिषेक शुक्ला ने इस शख्श के बारे में जानने का बीड़ा उठाया और काफी रिसर्च करने के बाद उन्होंने शिफूजी की नकली शख्शियत का पर्दाफाश कर दिया। हमने ऑल्ट न्यूज पर शिफ़ूजी के बारे में पहले लिखा था जिसमें हमने शिफ़ूजी का सच सामने लाने के लिए अभिषेक शुक्ला द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो का उपयोग किया था।
अभिषेक शुक्ला इस मामले पर लगातार नजर बनाए रहे और उन्होंने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की ताकि शिफ़ूजी के दावों की जाँच हो। उन्होंने शिफ़ूजी के बारे में स्पष्टीकरण मांगते हुए कई विभागों के पास खुद कई आरटीआई अनुरोध भेजे। जवाब के लिए कई बार इधर-उधर भेजने के बाद, आखिरकार उन्हें रक्षा मंत्रालय (नेवी) से आरटीआई जवाब मिला कि शिफ़ूजी शौर्य भारद्वाज नाम के किसी भी व्यक्ति ने इंडियन नेवी में मैरीन कमांडो के रूप में कभी काम नहीं किया है। साथ ही, इस नाम का कोई व्यक्ति मैरीन कमांडो की ट्रेनिंग में कभी शामिल नहीं रहा। आरटीआई जवाब की एक प्रति यहाँ देखी जा सकती है, सुरक्षा कारणों से पते को धुंधला कर दिया गया है।
यह जवाब काफी उपयोगी है क्योंकि शिफ़ूजी अक्सर अपने वीडियो में खुद को कमांडो के तौर पर पेश करते हुए मार्कोस बैज पहना करते है। मार्कोस या मैरीन कमांडो, इंडियन नेवी की स्पेशल फोर्स यूनिट है। इंडियन नेवी में मैरीन कमांडो के रूप में काम कर चुके लोग ही केवल इस तरह का बैज लगा सकते हैं। नीचे चित्र में आप शिफ़ूजी के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट देख सकते हैं जिसमें वह मार्कोस बैज पहने हुए दिखाई दे रहे है।
यह मार्कोस बैज की बड़ी तस्वीर है कि यह कैसा दिखता है।
यह इंडियन नेवी के एक कमांडो की फ़ोटो है जिसने वही मार्कोस बैज पहने हुए दिखाई दे रहा है।
शिफ़ूजी द्वारा मार्कोस बैज लगाकर यह जताया गया कि वह भूतपूर्व मैरीन कमांडो है, इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय का यह जवाब कि शिफ़ूजी शौर्य भारद्वाज कभी भी मैरीन कमांडो नहीं रहा और न ही वह इंडियन नेवी के मैरीन कमांडो के किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ा रहा है, शिफ़ूजी की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.