सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के मालशेज घाट में भूस्खलन हुआ है। यह ध्यान योग्य बात है कि महाराष्ट्र में फ़िलहाल भारी बारिश हो रही है। इस वीडियो को साझा करने के लिए एक संदेश का इस्तेमाल किया जा रहा है –“मालशेज घाट, कृपया इस तरफ यात्रा ना करे…इसे सभी ग्रुप में साझा करे”-(अनुवाद)।

 

Malshej Ghat..plz Do not travel in this side . forward all groups

Posted by Yog Tikam on Tuesday, 30 July 2019

कई अन्य संदेश को क्लिप के साथ साझा किया गया है –मालशेज घाट….सावधान रहें ,मालशेज घाट कृपया इस मार्ग पर यात्रा न करें, मालशेज घाट में भूस्खलन-(अनुवाद)।

ऑल्ट न्यूज़ की मोबाइल एप्लीकेशन पर भी इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए अनुरोध किया गया है।

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग पर भूस्खलन

इस वीडियो में दिखाई दे रही भूस्खलन की घटना मालशेज़ घाट की नहीं है, बल्कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की है। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार,“जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन जिले में स्थित रामबन और बनिहाल राजमार्ग के बीच विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण यातायात को बंद कर दिया गया था”-(अनुवाद) 28 जुलाई की घटना। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि,“राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिसमें अमरनाथ यात्रा भी शामिल थी, भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण पंथाल क्षेत्र में भूस्खलन देखने को मिला”-(अनुवाद)।

इस घटना को ग्रेटर कश्मीर, इंडिया टुडे और आज तक ने भी रिपोर्ट किया है।

ऑल्ट न्यूज़ ने हाल ही में ऐसी ही एक गलत सूचना की पड़ताल की थी, जिसमें पुरानी बाढ़ की तस्वीरों को गुजरात में भारी बारिश के कारण बंद रास्ता बताकर साझा किया गया था।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.