केंद्रीय विद्यालय के बच्चे है इस वीडियो को वायरल करना पड़ेगा तभी ये बच्चे गिरफ्त में आ सकते हैं। अमानवीय कृत्य । पुलिस संज्ञान ले। जो भी देखे इसे वायरल करे ताकि टीचर , बच्चे व् अभिभावक सचेत हो जावे।
उपरोक्त संदेश को एक विचलित वीडियो के साथ साझा किया गया है, जिसमें एक लड़के को कुछ लोग बड़ी बेरहमी से मारा रहे है। यह वीडियो 3:16 मिनट का है।
केंद्रीय विद्यालय के बच्चे है इस वीडियो को वायरल करना पड़ेगा तभी ये बच्चे गिरफ्त में आ सकते हैं। अमानवीय कृत्य । LIKE PAGE पुलिस संज्ञान ले। जो भी देखे इसे वायरल करे ताकि टीचर , बच्चे व् अभिभावक सचेत हो जा। ( एसी विडियो देखने के लिए हमें फोल्लो करे दोस्तो )
दोस्तों इन्सानीयत के नाते आपसे विनती है की यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा गृपो में भेजना है कल शाम तक हरेक न्यूज चैनल में आना चाहिए , LIKE PAGEPosted by INDIA KI AWAZE on Tuesday, 23 July 2019
कई उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक पर इस वीडियो को साझा किया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। बाद में इसे व्हाट्सअप पर भी प्रसारित किया गया है। ऑल्ट न्यूज़ को कई उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए अनुरोध किया है।
तथ्य जांच
संदिघ्द वीडियो केंद्रीय विद्यालय का नहीं है जैसा कि दावा किया गया है। यह आंध्रप्रदेश की एक कॉलेज का है। ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो की पहले भी पड़ताल कर चूका है और हमने पाया कि यह घटना अनंतपुरा के एक कॉलेज में हुई थी।
स्थानीय मीडिया संगठन साक्षी पोस्ट द्वारा प्रकाशित लेख के मुताबिक,पीड़ित व्यक्ति का नाम शिवाय (Shivayya) है। शिवाय अपने दोस्त राजेश से मिलने के लिए अक्सर अनंतपुरा आर्ट्स कॉलेज में आया करता था। इस दौरान एक लड़की को वह पसंद करने लगा था। इसी बात को लेकर भरत नाम के एक युवक से उसका विवाद हो गया था, जिसके बाद भरत ने शिवाय को कॉलेज में 25 जून, 2019 को मिलने के लिए बुलाया और अपने अन्य 25 साथी के साथ मिल कर उसकी पिटाई की।
इस घटना के बारे में और जानकारी इक्क्ठा करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने अनंतपुरा के SDPO पि.एन.बाबू से बात की, जिन्होंने हमें बताया कि,“अनंतपुरा कॉलेज कैंपस के कॉमर्स विंग के सामने हुई इस घटना के संदर्भ में हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का कॉलेज के साथ कोई संबध नहीं है और ना ही अपराधी या पीड़ित में से कोई इस कॉलेज का छात्र है। यह घटना प्रेम प्रसंग के विवाद के कारण हुई थी।”-(अनुवाद)।
ETVआंध्र प्रदेश ने भी इस घटना से संबधित एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें पुलिस के बयान को आप नीचे दिए हुए वीडियो में सुन सकते है।
निष्कर्ष के तौर पर, यह दोहराया जा सकता है कि वायरल वीडियो केंद्रीय विद्यालय का नहीं बल्कि अनंतपुरा के एक कॉलेज का था और यह घटना एक प्रेम प्रसंग के कारण हुई आपसी रंजिश की थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.