“दर्दनाक…..अलीगढ़ मोहल्ला शेखान अपर कोट।बेटी ने ताला तुड़वाया तो अंदर 10 दिन से भूखी प्यासी अपनी अम्मा को देखकर बेसुध हो गई अम्मा को अकेला छोड़कर बहू बेटा निकले दिल्ली शाहीन बाग में मौज मस्ती करने.”, इस सन्देश के साथ सोशल मीडिया में एक बुज़ुर्ग औरत का वीडियो वायरल है। वीडियो में, कुछ लोगों द्वारा एक घर का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद घर के अंदर से एक बुज़ुर्ग महिला बेसुध अवस्था में पायी गयी। साझा किये गए दावे के अनुसार, वृद्ध महिला के बेटे और बहू उन्हें दस दिन से घर के अंदर बंद करके शाहीन बाग़ घूमने चले गए है। ट्विटर पर भरत सिंह चंद्रावत, जो की अपने ट्विटर परिचय में खुद को राजस्थान से भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के सदस्य बताते है, ने इस वीडियो को समान सन्देश के साथ ट्वीट किया है। इस पोस्ट को अब तक करीब 6,400 बार देखा जा चूका है। (आर्काइव)
दर्दनाक…..अलीगढ़ मोहल्ला शेखान अपर कोट
बेटी ने ताला तुड़वाया तो अंदर 10 दिन से भूखी प्यासी अपनी अम्मा को देखकर बेसुध हो गई
अम्मा को अकेला छोड़कर बहू बेटा निकले दिल्ली शाहीन बाग में मौज मस्ती करने. pic.twitter.com/737pbtNrAG
— Bharat Singh Chandrawat #BJYM (@B_S_Chandrawat) February 2, 2020
निराधार दावा
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए संबंधित की-वर्ड्स से गूगल पर सर्च किया, जिसके परिणामस्वरूप हमें 25 से 27 जनवरी, 2020 के बीच इस घटना के बारे में प्रकाशित कुछ मीडिया संगठनों की रिपोर्ट मिली। आज तक द्वारा 26 जनवरी को प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ के मोहल्ला शेर खान की है, जिसमें एक बेटा अपनी 90 साल की बुज़ुर्ग मां को घर में बंद कर अपने परिवार के साथ करीब 10 दिन से घूमने के लिए निकल गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर बुज़ुर्ग महिला की बेटी ने अपने भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है।
इसके अलावा, इस घटना के बारे में कई अन्य मीडिया संगठन – जैसे कि ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, न्यूज़18, पत्रिका – ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं है कि वृद्ध महिला का बेटा घूमने के लिए कहा गया था।
इसके अतिरिक्त, यूट्यूब पर समान की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें R9 TV द्वारा 25 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में 1:17 मिनट पर स्थानीय संवाददाता प्रमोद कुमार को इस घटना का विवरण देते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं कि वृद्ध महिला के बेटे-बहू अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गए है और माँ को पिछले 10 दिनों से घर में बंद कर दिया था।
इसके अतिरिक्त, ऑल्ट न्यूज़ ने उत्तरप्रदेश पुलिस से इस घटना की जानकारी प्राप्त करने हेतु बात की। उन्होंने बताया कि वे अभी इस मामले की जांच कर रहे है और पूछताछ करने इस घटना के बारे में और पता चलेगा।
इस प्रकार, यह बताया जा सकता है की सोशल मीडिया पर चल रहा यह दावा कि बुज़ुर्ग महिला को घर में 10 दिनों से बंद कर बेटा-बहू शाहीन बाग़ घूमने निकल गए थे, निराधार साबित होता है।
समान दावे से वायरल
यह वीडियो समान दावे के साथ ट्विटर पर साझा किया जा रहा है।
फेसबुक पर प्रदीप कुमार मालवीय ने इस वीडियो को समान सन्देश के साथ पोस्ट किया है, जिसे अब तक करीब 1,600 बार देखा जा चूका है।
समान सन्देश के साथ यह वीडियो फेसबुक पर वायरल है।
इस वीडियो की जांच करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ को अपने अधिकृत एप पर अनुरोध प्राप्त हुए है।
यह समान दावा पीएम मोदी के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुपों में भी शेयर किया जा रहा है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.