“सेना को पथ्थर मारते हुए कश्मीरी जिहादी ने दो कुत्ते को भी पथ्थर मार दिए …कुत्तो ने क्या रिएक्शन दिया है .. जिहादी पर बेरहमी से टूट पड़े … देखें वीडियो” – इस संदेश को आप सोशल मीडिया में साझा किये गए एक वीडियो के साथ देख सकते हैं, जिसमें एक आदमी ने जब दो कुत्तों पर कोई अज्ञात वस्तु फेंकी तो उन कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया। इस संदेश को वीडियो के साथ फेसबुक मीडिया नाम के एक फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट को करीब 3,300 बार साझा किया गया है।
कश्मीरी जिहादी ने दो कुत्ते को भी पथ्थर मार दिए। फिर क्या हुआ देखो
सेना को पथ्थर मारते हुए कश्मीरी जिहादी ने दो कुत्ते को भी पथ्थर मार दिए …
कुत्तो ने क्या रिएक्शन दिया है .. जिहादी पर बेरहमी से टूट पड़े … देखें वीडियोPosted by फेसबुक मिडिया on Thursday, 24 January 2019
इसी दावे के साथ वीडियो को कई व्यक्तिगत सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया गया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर अप्रैल 2017 से वायरल है। 2017 में फेसबुक पेज मोदीरन इंडिया द्वारा इस वीडियो को पोस्ट किया गया था, जिसे करीब 19,000 लोगों ने साझा और 17 लाख लोगों ने देखा है। यहां पर दावा किया गया है कि यह आर्मी के कुत्ते हैं।
तथ्य जांच
की-वर्ड्स के माध्यम से यूट्यूब पर सर्च करने से ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस वीडियो को छह साल पहले 25 अप्रैल, 2013 को अपलोड किया गया था। वीडियो में साझा किये गए कैप्शन में लिखा है कि यह घटना मोरक्को की है।
हमने पाया कि इसी वीडियो को कई अन्य ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म पर साझा किया गया है। उदाहरण के तौर पर इस वीडियो को डेली मोशन पर 22 अप्रैल, 2013 को अपलोड किया गया था, जिसमें इस घटना को कैसाब्लांका का बताया गया था। इस वीडियो की पड़ताल SMHoaxSlayer द्वारा अप्रैल, 2017 में ही कर दी गई थी।
एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया गया कि कश्मीर में पत्थरबाजों ने सेना के कुत्तों पर पत्थर फेंके, जिसके बाद प्रतिक्रिया के रूप में कुत्तों ने उन पर हमला किया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.