पाकिस्तानी कनेडियन पत्रकार तारिक फ़तह ने 1 फ़रवरी को एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक एशियाई व्यक्ति को इंजेक्शन लगने पर उसे पैनिक अटैक आ रहा है. इस वीडियो पर जो टेक्स्ट लिखा आ रहा है उसमें बताया जा रहा है कि ये थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री हैं. ये वीडियो अबतक 18,000 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 250 से ज़्यादा लोग रीट्वीट भी कर चुके हैं. ऑल्ट न्यूज़ ने तारिक फ़तह द्वारा सोशल मीडिया पर फैलायी गयी कई ग़लत सूचनाओं का फै़क्ट-चेक डॉक्युमेंट किया है.
Fighting Covid19 one teardrop at a time. pic.twitter.com/ET1PPW3EpZ
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 1, 2021
2021 के पहले महीने में ही कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन पहुंचायी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 29 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक़, पूरे विश्व में अभी 63 कोविड-19 वैक्सीन क्लिनिकल डेवलपमेंट में है और 174 वैक्सीन प्री-क्लिनिकल डेवलपमेंट फ़ेज़ में हैं. ‘अवर वर्ल्ड इन डेटा‘ पर आप दुनियाभर में पहुंचाई जा रही वैक्सीन के बारे में जानकारी देख सकते हैं.
ऑल्ट न्यूज़ को इस वीडियो को वेरिफ़ाई करने के लिए व्हाट्सऐप (+91 7600011160) और एंड्रॉइड ऐप पर रिक्वेस्ट भी भेजी गयी.
कुछ फे़सबुक यूज़र्स ने ये वीडियो हिंदी कैप्शन के साथ भी शेयर किया. उन्हीं में से एक कैप्शन है, “किसी ने मुझसे साझा किया और मैं आप लोगों के साथ इस वीडियो को साझा कर रहा हूं। इस वीडियो में इन को थाईलैंड का हेल्थ मिनिस्टर बताया गया है। सत्यता की जांच आप स्वयं करें लेकिन वीडियो आपका मनोरंजन जरूर करेगा.”
पुराने वीडियो के साथ शेयर किया गया ग़लत दावा
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि ये फ़रवरी 2018 का वीडियो है. इसे शेयर करते हुए साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) ने टाइटल लिखा है, “चीनी व्यक्ति पहली बार इंजेक्शन लगने पर घबराता हुआ.” इस वीडियो में इंग्लिश में सबटाइटल्स भी हैं. इसे 15 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में नर्स के साथ इस व्यक्ति की पत्नी भी मौजूद है. SCMP ने बताया है कि उन्हें भी नहीं मालूम इस शख्स ने आखिरकार इंजेक्शन लगवाया या नहीं.
तारिक फ़तह ने तीन साल पुराना वीडियो शेयर करते हुए ग़लत दावा किया कि थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. ये वीडियो असल में 2018 का है और इसमें एक चीनी व्यक्ति इंजेक्शन से घबरा रहा है.
फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी कहानी से लेकर किसानों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले BJP वर्कर्स की असलियत तक
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.