मन को विचलित करने वाले एक वीडियो को सोशल मीडिया में इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह RMVM स्कूल(वलसाड, गुजरात) के टीचर है, जो अपने छात्र को बेरहमी से पीट रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर एक यूज़र ने इस संदेश के साथ साझा किया है, “आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नही चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए ये वलसाड के RM VM SCHOOL का टीचर है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए । वीडियो वायरल होने से काफी फ़र्क पड़ता है ओर कार्यवाही होती है जिसे दया न आये वो अपना मुंह (टाइपिंग) बंद रखे।” वीडियो की संवेदनशील प्रकृति के कारण ऑल्ट न्यूज़ इसे लेख में समावेश नहीं कर रहा है।
इस लेख को लिखते समय ही इस वीडियो को फेसबुक पर दो व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा इसी सन्देश के साथ साझा किया गया। था।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो 2018 में वायरल हुआ था और बाद में कुछ मीडिया संगठनों ने इसपर रिपोर्ट भी किया किया था। वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के की पहचान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अशोक तोमर के बेटे, रोहित तोमर के रूप में की गई है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, “दिल्ली पुलिस के बेटे को एक महिला को थप्पड़ और लात मारने के साथ जमीन पर गिराकर मारने के एक संवेदनशील वीडियो की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना पर कार्यवाही करने को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है”।
एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने @DelhiPolice कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 14, 2018
NDTV के प्रकाशित किये हुए लेख के मुताबिक, “यह घटना पिछले हफ़्ते मंगलवार को दिल्ली के उत्तमनगर में मौजूद एक कॉल सेंटर में हुई थी, पुलिस ने कहा कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है”।
वलसाड के R.M V.M देसाई विद्यालय पर लगातार सोशल मीडिया में निशाना साधा गया है, जिसमें बच्चों के साथ हिंसा दिखाई जाती है और उसमें स्कूल से जुड़े कुछ शिक्षकों को केंद्रित किया जाता है। अभी हाल ही में, गुजरात के विधानसभा सदस्य जिग्नेश मेवानी ने एक वीडियो जो उन्हें इसी स्कूल का होने के गलत दावे से व्हाट्सएप से मिला था, ट्वीट किया था। जुलाई, 2018 में मिस्र में एक बच्चे को मारने के
को RMVM स्कूल में शिक्षक द्वारा किया गया अत्याचार बताकर साझा किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.