सोशल मीडिया पर लोगों से खचाखच भरे मार्केट का एक वीडियो वायरल है. इसे दिल्ली के जाफ़राबाद और सीलमपुरी इलाके का बताकर शेयर किया जा रहा है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की ख़रीददारी के लिए मार्केट में जमा हुए हैं. वीडियो में ये लोग बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखते हैं. फ़ेसबुक यूज़र ‘विद्रोही साहेब’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जाफ़राबाद नई दिल्ली के दृश्य.. लगता है प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली चुनावों के लिए अभी से रैली कर रहें है।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 8,900 व्यूज़ मिले हैं. (आर्काइव लिंक)
जाफ़राबाद नई दिल्ली के दृश्य.. लगता है प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली चुनावों के लिए अभी से रैली कर रहें है।
Posted by विद्रोही साहेब on Sunday, 9 May 2021
76 हज़ार फ़ॉलोवर्स वाले ट्विटर अकाउंट ‘@SmokingSkills_’ ने भी ये वीडियो जाफ़राबाद का बताते हुए ट्वीट किया था. इसे डिलीट करने से पहले 14 हज़ार बार देखा गया था.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये वीडियो दिल्ली का बताते हुए वायरल है. व्हाट्सऐप पर भी इसे शेयर किया जा रहा है. इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ की ऑफ़िशियल मोबाइल ऐप पर इस वीडियो के फ़ैक्ट-चेक के लिए कुछ रीक्वेस्ट भी मिली हैं. (एंड्राइड, iOS)
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें ये वीडियो फ़ेसबुक पर 25 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया हुआ मिला. पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो इछारा बाज़ार का है. इछारा बाज़ार, पाकिस्तान के लाहौर शहर में है.
यूट्यूब पर भी 26 अप्रैल 2021 को ये वीडियो पाकिस्तान के इछारा बाज़ार का बताते हुए अपलोड किया गया था.
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज़ ने इछारा बाज़ार में ईद की ख़रीददारी के लिए जमा हुई भीड़ के बारे में रिपोर्ट शेयर की थी.
इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य दिखते हैं.
पाकिस्तान में कोरोना महामारी के चलते ईद से पहले कुछ जगहों पर लॉकडाउन जारी किया गया था.
बता दें कि भारत के कुछ हिस्सों में भी ईद की ख़रीददारी के मौके पर भीड़ जुटने की ख़बरे आयी हैं. हैदराबाद, उत्तर प्रदेश समेत और भी कई जगहों में लोग ख़रीददारी के लिए पहुंचे थे.
पिछले साल भी पाकिस्तान में फ़ैसलाबाद के अनारकली बाज़ार में ईद की ख़रीदार कर रहे लोगों का वीडियो भारत के अलग-अलग राज्यों का बताते हुए शेयर किया गया था.
कुल मिलाकर, पाकिस्तान के लाहौर के इछारा मार्केट में ईद की शॉपिंग करने इकट्ठा हुई भीड़ का वीडियो भारतीय सोशल मीडिया पर दिल्ली का बताते हुए शेयर किया गया.
Bed Scam में तेजस्वी सूर्या के 16 मुस्लिम कर्मचारियों का नाम लेने के बाद उनके दावे फ़र्ज़ी मालूम पड़े :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.