सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भाजपा का प्रचार कर रही एक ई-रिक्शा पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं. ये वीडियो गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ज़ोरोशोरों से चल रहे चुनाव प्रचार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर हैन्डल ‘@Polytikles’ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात में भाजपा का कुछ ऐसे स्वागत किया गया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को तकरीबन 18 हज़ार बार देखा और 254 बार रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Check how BJP is welcomed in Guj pic.twitter.com/izq0Ong4bY
— 2.0 𝓐 rundhati | ਮੁਸਲਮਾਨਾ ਦੇ ਨਾਲ (@Polytikles) November 10, 2022
खुद को ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फ़ेन बताने वाले ट्विटर यूज़र मनोज ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के मोरबी शहर में भाजपा का चुनाव प्रचार करनेवालों को जनता ने पीटा. गौर करें कि गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने ‘झूला’ पुल के गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. (ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न)
गुजरात के मोरबी में भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहें लोगों की जनता ने की कुटाई ??
कितने दिनों में जा कर आये हैं अच्छे दिन 😄 pic.twitter.com/xnVzN1QaNr
— મનોજ (@aapka_manoj) November 11, 2022
गुजरात के मोरबी का बताते हुए एक और ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो ट्वीट किया. वहीं फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
गुजरात के मोरबी में भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहें लोगों की जनता ने की कुटाई ?@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @AdvRajendraPal pic.twitter.com/XrlkrwrsSp
— 🇮🇳 MADHU RANI 🇮🇳 (@MADHUSANJAYNIM) November 12, 2022
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो में लोग बंगाली भाषा में बात कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब पर सर्च किया. हमें 6 अगस्त 2022 की टाइम्स नाउ की रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य दिखते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में 5 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. टीएमसी विधायक आसीत मजूमदार ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी को रोककर उनपर हमला किया. वहीं भाजपा का आरोप है कि उनकी रैली के दौरान, आसीत मजूमदार ने उनपर हमला किया.
ETV भारत ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प के बाद खादीना एरिया पर पुलिस को तैनात किया गया था जहां दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था.
कुल मिलाकर, पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो, गुजरात के मोरबी में आगामी चुनाव के मद्देनज़र प्रचार करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला करने का बताकर शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.