एक वीडियो जिसमें सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहे व्यक्ति को तेज़ रफ़्तार गाड़ी से टक्कर मारा जाता है, सोशल मीडिया में कर्नाटक, बंगलुरु की घटना बताकर वायरल है। यह वीडियो बाइक के साथ गाड़ी चला रहे व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया, बाइकर को एक पहिये से स्टंट करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें बाइक के आगे के पहिये को हवा में उठाया जाता है और पीछे के पहिये पर वाहन को चलाया जाता है।
ट्विटर हैंडल @Selvachn ने इस वीडियो को “बैंगलोर इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर” (अनुवाद) संदेश के साथ पोस्ट किया है।
Bangalore Electronic city flyover.. pic.twitter.com/WLhN8QWGtS
— SG (@selvachn) October 18, 2019
फेसबुक पर कई व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को समान दावे से साझा किया है।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर कीवर्ड्स –“biker wheelie car hits” से सर्च किया, हमें एक पोस्ट मिला जिसमें उपयोगकर्ता ने दावा किया कि यह घटना ब्राज़ील में हुई थी।
इसके बाद, हमें ViralTab नामक एक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख के अनुसार, यह घटना दक्षिणी ब्राजील के राज्य साओ पाउलो में स्थित कैंपिनास शहर में सैंटोस ड्यूमॉन्ट (एसपी -075) मोटर मार्ग पर हुई थी।
Jovem empina moto e é atingido por carro em alta velocidade na rodovia; vídeo é impressionante
Motociclista fazia manobras na Rodovia Santos Dumont, em Campinas, quando foi atropelado por veículo. https://t.co/HPtJ4u2s01 pic.twitter.com/diAWuVaC49
— Diário da CPTM (@DiariodaCPTM) July 25, 2019
ब्राज़ील के एक समाचारपत्र Correio ने बताया कि 19 वर्षीय लड़का 20 जुलाई, 2019 की ‘भयानक’ दुर्घटना में बच गया। लड़के को यूपीए साओ होस में ले जाया गया था। ब्राजील के समाचार पोर्टल G1 के अनुसार, “सिविल पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर मदद के लिए रुका था” (अनुवाद)।
निष्कर्ष के तौर पर, बाइक चालक द्वारा स्टंट करने का एक वीडियो, जिसमें तेज़ रफ़्तार में गाड़ी बाइक चालक को टक्कर मार देती है सोशल मीडिया में इस दावे से प्रसारित है कि यह घटना कर्नाटक के बंगलुरु की है। हालांकि, यह घटना कम से कम तीन महीने पुरानी और ब्राज़ील की है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.