सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला माइक के सामने बोलती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी है. वीडियो में लगातार महिला मोदी सरकार की आलोचना करती है. ट्विटर पर पूर्व ऐक्टर और कांग्रेस नेता नगमा ने ये वीडियो इसी दावे से ट्वीट किया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
LoSunlo Atalji ki Bhatiji #bjp ke raj ke baare mein.Modiji ke bare mein keh rahi hai.Desh ka Bantadhar karrakhahai . Naujavano ko berozgaar karrakhahai.Betiyon Mahilao par desh mein atyachar ho rahahai aur AntarRashtriyaSajish har cheez ke liye bebas Sarkaare #bjp ki ro rahi hai pic.twitter.com/n397BtkeGr
— Nagma (@nagma_morarji) October 6, 2020
जनवरी 2020 में भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया था. तब फ़ेसबुक पेज ‘अनऑफिशल किशोर कुमार’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था,”अटल बिहारी वाजपेयी जी की भतीजी की राय सुनिए NRC CAA के बारे में।” कुमार की इस पोस्ट को करीब 16,000 बार देखा जा चूका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
माननीय वाजपयी जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी | जानिए क्या कहा! 👇👇👇👇👇👇
माननीय वाजपयी जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी | जानिए क्या कहा!
👇👇👇👇👇👇
Posted by Unofficial: Kishor Kumar on Sunday, January 19, 2020
इस वीडियो के वेरिफ़िकेशन के लिए ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप पर भी कुछ रीक्वेस्ट आई थीं.
फ़ैक्ट-चेक
गौर करने वाली बात है कि वीडियो की स्क्रीन के निचले हिस्से में दायें कोने पर सोर्स का नाम – “HNP न्यूज़” लिखा हुआ है.
यूट्यूब पर “HNP न्यूज़” की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें 3 जनवरी, 2020 को अपलोड किया हुआ ये वीडियो मिला. वीडियो में 1:35 मिनट पर महिला का परिचय स्क्रीन पर दिखता है. इसके मुताबिक उनका नाम आतिया अल्वी है. वो दिल्ली की एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
इसके अलावा, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी के बारे में सर्च करने हमें कई मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट मिली. आज तक की 23 अगस्त, 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाजपेयी की भतीजी का नाम करुणा शुक्ला है. वो 69 साल की हैं. वायरल वीडियो में दिख रही महिला 69 साल की नहीं मालूम देती हैं.
इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ से हुई बातचीत में आतिया अल्वी ने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में वो ही हैं और वो अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है. उन्होंने बताया, “मैं जामिया मिलिया में हुए एक प्रदर्शन में मौजूद थी और मैं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हूं.”
इस तरह पक्के तौर पर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक सामाजिक कार्यकर्ता का वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का बताकर शेयर किया गया.
इसी दावे से वायरल है ये वीडियो
हमने पाया कि ये वीडियो इसी दावे से फेसबुक पर वायरल है.
इसके अलावा, ये वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. (आर्काइव)
माननीय वाजपयी जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी | जानिए क्या कहा
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻 @BJP4India @AmitShah @BJP4Maharashtra @ShivSena @NCPspeaks @INCIndia pic.twitter.com/eLon3gstNm— योगेश विष्णू पाटील (@Yogesh_patil80) January 14, 2020
यूट्यूब पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया है और साथ में यही दावा किया गया है. (आर्काइव)
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.