सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल के जनाज़े का बताकर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए दिख रहे हैं. फ़ेसबुक यूज़र राजकुमार चौहान ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अहमद पटेल साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब…” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
अहमद पटेल साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
#AhmadPatel
Posted by Rajkumar Chauhan on Thursday, 26 November 2020
डिजिटल गुजराती न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म ‘खबर छे’ ने इस वीडियो को अहमद पटेल के जनाज़े का बताते हुए एक आर्टिकल पब्लिश किया है. (आर्टिकल का आर्काइव लिंक) दक्षिण गुजरात के न्यूज़पेपर लोकतेज के ऑनलाइन वर्ज़न ने इस वीडियो को अहमद पटेल की अंतिम यात्रा का बताते हुए पोस्ट किया है. (आर्काइव लिंक) लोकतेज ने इस आर्टिकल को ट्वीट भी किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
गुजराती मेसेज के साथ ये वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है. हिंदी मेसेज के साथ ये वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल है.
કોંગ્રેસ ના દિગ્ગજ નેતા એહમદ પટેલ ની અંતિમયાત્રા મા મોટી સંખ્યામાં લોકો જોડાયા
Posted by MJ TV LIVE on Thursday, 26 November 2020
व्हाट्सऐप पर ये वीडियो कांग्रेस नेता अहमद पटेल के जनाज़े का बताकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो की जांच के लिए ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल एंड्रॉइड ऐप पर कुछ रीक्वेस्ट भी आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो ‘हिन्दुस्तानी रिपोर्टर’ नाम के यूट्यूब चैनल से 25 नवंबर को अपलोड किया हुआ मिला. यहां गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा 26 नवंबर को निकाली गई थी. जबकि जनाज़े का ये वीडियो 25 नवंबर को अपलोड किया गया है. यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को जमील शेख के जनाज़े का बताया है. जमील शेख, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पदाधिकारी थे. उन्हें 23 नवंबर को ठाणे के राबोडी इलाके में 2 बाइक सवारों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
टीवी9 मराठी ने जमील शेख के जनाज़े के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की है. इस रिपोर्ट में अंतिम यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की बात बताई गई है. इसके अलावा, मुंबई मिरर के आर्टिकल में भी जमील शेख के जनाज़े की तस्वीर शेयर की गई है.
अब आते हैं अहमद पटेल की अंतिम यात्रा पर. अहमद पटेल की अंत्येष्टि गुजरात के भरूच ज़िले में 26 नवंबर को की गई थी. दिव्य भास्कर की 26 नवंबर की रिपोर्ट में अहमद पटेल की अंतिम यात्रा की तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि अहमद पटेल के शव को काले रंग की चादर में लपेटा गया है. जबकि वायरल वीडियो में शव हरे रंग की चादर में लपेटा हुआ है.
मीडिया प्लेटफ़ॉर्म गुजरात तक ने अहमद पटेल की अंतिमयात्रा का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. वीडियो रिपोर्ट में दिखने वाले शव की तुलना वायरल वीडियो के शव से करने पर, दोनों के बीच का अंतर साफ़ मालूम हो जाता है.
गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़वाला ने अहमद पटेल की अंतिम यात्रा का वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज से शेयर किया है. इस वीडियो में 26 मिनट के बाद से पार्थिव शरीर के दृश्य देखने को मिलते हैं.
Last rites of Shri Ahmed Patelji
Last rites of Shri Ahmed Patelji
Posted by Imran Khedawala on Wednesday, 25 November 2020
कुल मिलाकर, महाराष्ट्र के मनसे नेता जमील शेख की अंतिम यात्रा का वीडियो कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा का बताकर शेयर किया गया.
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.