देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इसी संदर्भ में गोआ का बताते हुए एक वीडियो शेयर हो रहा है.
Goa Madgaon Highway #LandSlide2020 @bhagwatnegi23 @praveen_gaur @gopugoswami pic.twitter.com/LuraGUDu8F
— Anil Mehra (@anilmehra555) July 20, 2020
यही वीडियो साइक्लोन अम्फ़ान के बाद भी शेयर हुआ था
साइक्लोन अम्फ़ान ने पिछले दिनों पूर्वी और उत्तरपूर्वी भारत में जमकर तबाही मचाई. पिछले एक हफ़्ते में कई यूज़र्स ने 30 सेकेंड का लैंडस्लाइड का वीडियो शेयर किया और उसे भारत का बताया.
21 मई को द मणिपुर एज नाम के फ़ेसबुक पेज पर यह वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि यह मेघालय नेशनल हाइवे पर हुआ है. (आर्काइव लिंक)
Meghalaya National Highway da Landslide Thokpagi Thoudok ama.
Meghalaya National Highway da Landslide Thokpagi Thoudok ama.
Posted by The Manipur Age on Thursday, 21 May 2020
इसी तरह ख़बरें देने का दावा करने वाले फ़ेसबुक पेज द लोकमंच ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि गुवाहाटी-शिलांग हाइवे पर यह लैंडस्लाइड हुआ. (आर्काइव लिंक)
Dangerous landslide on Guwahati to Shillong Highway | गुवाहाटी – शिलांग हाइवे की वायरल तस्वीरें
Dangerous landslide on Guwahati to Shillong Highway | गुवाहाटी – शिलांग हाइवे की वायरल तस्वीरें
Posted by The Lokmanch on Friday, 29 May 2020
फ़ैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो की InVid के ज़रिए जांच की और गूगल पर वीडियो के पहले फ्रेम का स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया.
गूगल पर दूसरे सर्च रिज़ल्ट से हम वायरल वीडियो तक पहुंचे. इसे इंडोनेशिया के न्यूज़ चैनल Tribun Jateng द्वारा यूट्यूब पर पब्लिश किया गया था.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Tribun Jateng की रिपोर्ट का लिंक मिला जिसमें कहा गया था कि सियानजुर रीजेंसी BPBD डिज़ास्टर प्रिपेयर्डनेस ऑफिसर की जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया के जालान राया सुकनगरा-पजेलारन में 9 अप्रैल को यह लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. इंडोनेशिया के एक अन्य न्यूज़ वेबसाइट सुकबूमि अपडेट ने भी यही रिपोर्ट किया था.
इसी लैंडस्लाइड वीडियो को यूट्यूब पर अलग-अलग एंगल से शेयर किया गया है.
इसके अलावा 21 मई को मेघालय पुलिस ने इस दावे को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो इंडोनेशिया के सुकनगरा और सियानजुर का है.
A video clip of a Landslide which is being circulated on social media is from settlements of Chiangjur & Sukanagara in Indonesia, NOT from National Highway of Meghalaya.
We request citizens not to share or circulate the video clip with false content or caption. pic.twitter.com/evQ3UvZm0F
— Meghalaya Police (@MeghalayaPolice) May 21, 2020
यानी वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावे किये जा रहे हैं वो गलत हैं. लैंडस्लाइड की घटना भारत में नहीं इंडोनेशिया में हुई थी.
[इस आर्टिकल को 21 जुलाई, 2020 को अपडेट किया गया है.]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.