सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग सड़क पर बैठकर कुछ ढूंढ रहे हैं. गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के सूरत शहर में डायमंड व्यापारी ने हाल के चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में मंदी से तंग आकर हीरे सड़क पर फेंक दिए. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और हीरे ढूँढने में लग गई. (आर्काइव लिंक)
Amid all the hype and claims of economic revolution in the country in last 9 years, a Surat based diamond trader was forced to throw away his diamonds on the streets after getting frustrated over failure to create demand for his business in the current challenging business… pic.twitter.com/EjYxKAmCne
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 25, 2023
ऐक्टिविस्ट महेंद्र नायक ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा और लिखा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों और गलत नीतियों की वजह से हीरा व्यापारी गुस्से में सड़कों पर अपने हीरे फेंक रहे हैं. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
मोदी सरकार के गलत फैसलों और गलत नीतियों की वजह से गुजरात के सूरत शहर में पहली बार हीरा व्यापार घाटे में चला गया है!
देश विदेश में हीरे की डिमांड घट गई है! हीरा व्यापारी गुस्से में सड़कों पर अपने हीरे फेंक रहे हैं!#ModiFailsIndia pic.twitter.com/loVUidnbMZ
— Mahendra Nayak (@mahen_nayak) September 26, 2023
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये वीडियो गुजराती कैप्शन के साथ शेयर किया है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि सूरत में किसी व्यापारी ने 2500 केरेट CVD हीरे फेंक दिए जिसे लेने के लिए लोग इकट्ठा हो गए. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
‼️ ખૂબ દુઃખદ ઘટના આજે સૂરત મીનીબજાર હીરા માર્કેટ કિક ટાવર રોડ ઉપર એક વેપારી યે CVd ના 2500 કેરેટ હીરા રોડ પર વેરી નાખયા છે લોકોની જપા જપી બોલી..
લગભગ 70 ટકા માઇન્સ માર્કેટ છે cvd નું વિચારો કેટલો કંટાળ્યો હશે હિરાનો માલિક..
ખોટા ખર્ચ કરશો નહિ હીરા માર્કેટમાં સમય ખૂબ ખરાબ ચાલી રહ્યો છે..🙏🙏
ફેસબુક પરથી કોપી પોસ્ટ..
#surat
#suratcity
#suratnewsPosted by Meet M Hirpara on Saturday, 23 September 2023
फ़ेसबुक पर कई लोगों ने ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट किया है. वहीं ट्विटर पर भी ये वीडियो ऐसे ही कैप्शन के साथ ट्वीट किया जा रहा है. (आगे एड की गई फ़ेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक)
આજે સુરત મીનીબજાર હીરા માર્કેટ માં એક CVD હીરા ના વેપારી એ 2500 કેરેટ CVD હીરા રોડ પર વેરી નાખ્યા….
#viralvideo #videos #daimond #surat #ratnkalakar #daimondmarket #hira #minibajar
Posted by Amit Ahir on Sunday, 24 September 2023
CVD डायमंड
CVD डायमंड एक सिन्थेटिक डायमंड है जिसे लैब में हीरे के जैसे ही केमिकल कम्पाउन्ड की मदद से बनाया जाता है. और इन्हें बनाने के लिए कम समय और मेहनत लगती है. हालांकि इनकी कीमत असली हीरो से कम होती है लेकिन फिर भी अमेरिकन डायमंड से काफी ज़्यादा होती है. CVD डायमंड की कीमत में गिरावट की खबरें भी हैं जिस कारण व्यापारियों में भी इसे लेकर परेशानी है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के बारे में सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को गुजराती न्यूज़ आउट्लेट ABP अस्मिता की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि सूरत के वराछा एरिया में किसी व्यापारी ने हीरे फेंक दिए, ऐसी खबर वायरल होने के बाद सूरत के इस इलाके में लोग इकट्ठा हुए और रास्ते पर से हीरे ढूंढने लगे. हालांकि बाद में सामने आया कि इन हीरो की कीमत 5 रुपये जितनी है.
25 सितंबर 2023 को अहमदाबाद मिरर ने भी इस घटना के बारे में आर्टिकल पब्लिश किया था. खबर के अनुसार, सूरत के वराछा एरिया के मिनी मार्केट (हीरो के व्यापार के लिए लोकप्रिय जगह) में लोग रास्ते पर धूल हटाते हुए और वहां पर हीरे ढूंढते हुए नज़र आए. दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी अफवाह फैलाई गई थी कि किसी व्यापारी का हीरो का पैकेट इस रास्ते पर गिर गया है और ये हीरे करोड़ों रुपये के हैं. इसी अफवाह के बाद वहां पर लोग जमा होकर हीरे ढूंढने लगे. हालांकि जब रास्ते पर से मिले हीरो की जांच की गई तो सामने आया कि अमेरिकन डायमंड है जिनकी कीमत काफी कम होती है. इन अमेरिकन हीरो का इस्तेमाल साड़ी या नकली गहने बनाने के लिए किया जाता है.
आज तक, इंडिया टुडे और NDTV ने भी इस बारे में खबर पब्लिश की थी. इन रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है कि ये हीरे असली या सिन्थेटिक (CVD) नहीं बल्कि अमेरिकन थे जिनकी कीमत कुछ खास नहीं होती है.
ऑल्ट न्यूज़ ने सूरत के वराछा पुलिस इन्स्पेक्टर ए.एन.गाबानी से भी बात की. उन्होंने सोशल मीडिया के दावों का खंडन करते हुए बताया कि ये सिर्फ एक अफवाह है.
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर रास्ते पर से हीरे ढूंढ रहे लोगों का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि एक हीरे के व्यापारी ने मंदी से तंग आकार हीरे रास्ते पर फेंक दिए. हालांकि हीरे किसी ने फेंके या गलती से गिर गए, इस बात की पुष्टि नही हो पाई है. बहरहाल इतना तो साफ है कि सड़क पर से मिले हीरे असली या सिन्थेटिक नही बल्कि अमेरिकन डायमंड थे जिनकी कीमत काफी कम होती है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.