साफ़ी मलिक नाम के एक यूज़र, जो खुद को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर बताते हैं, ने 20 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में BJP के गुंडे लॉकडाउन के नाम पर एक मुस्लिम युवक को टॉर्चर कर रहे थे. बंगाली में किया गया दावा है: “মধ্যপ্রদেশে লক ডাউনের নামে বিজেপির গুন্ডা বাহিনী এক মুসলিম যুবকে কেমন ভাবে অত্যাচার করছে দেখুন ।।”
18 अप्रैल को किये गए इस पोस्ट को 14 हज़ार से ज़्यादा शेयर मिल चुके हैं. वीडियो में एक व्यक्ति पर हमला होते दिखता है, जिसमें कुछ लोग उसे पकड़ कर वहां से निकालते हुए भी दिखते हैं. कुछ लोगों के हाथ में डंडे हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी दिखते हैं. वीडियो में हिंसा है. इसे देखने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें.
মধ্যপ্রদেশে লক ডাউনের নামে বিজেপির গুন্ডা বাহিনী এক মুসলিম যুবকে কেমন ভাবে অত্যাচার করছে দেখুন ।।
Posted by Safi Mallick on Saturday, 18 April 2020
सेव इंडिया नाम के एक और पेज ने इसे इसी दावे के साथ शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो के एक फ़्रेम का रिर्वस इमेज सर्च करने से हमें NDTV के पत्रकार अनुराग द्वारी का 18 अप्रैल का एक ट्वीट मिला. जिसमें यही वीडियो है. उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है, “मप्र के देवास में अब सफाई में जुटे कर्मचारियों पर हमला!”
मप्र के देवास में अब सफाई में जुटे कर्मचारियों पर हमला! @ndtvindia @ndtv #Covid_19 #coronavirus #StayHome #lockdown #covidindia pic.twitter.com/Bn7QL5KnMq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 18, 2020
NDTV इंडिया की 18 अप्रैल, 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्यप्रदेश के देवास में एक सफ़ाई कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था. इस वीडियो रिपोर्ट में अभी वायरल हो रहे वीडियो का कुछ हिस्सा भी चलाया जाता है. रिपोर्ट में इस हमले का आरोपी आदिल फरार बताया जाता है. साथ ही ये भी बताया जाता है कि सफ़ाई कर्मचारी के संगठन ने ये तय किया है कि वो अब मुस्लिम बहुल इलाके में सफ़ाई नहीं करेंगे.
17 अप्रैल को भास्कर की एक रिपोर्ट बताती है, “ये घटना है देवास जिले के खातेगांव नगर पंचायत की, यहां दीपक नामक सफ़ाईकर्मी सुबह क्षेत्र में पहुंचा था. सफ़ाई करते हुए वह कोयला मोहल्ले पहुंचा, जहां आदिल नामक युवक से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. गुस्साए युवक ने दीपक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दीपक ने बचने की कोशिश की, लेकिन कुल्हाड़ी उसके हाथ में लग गई, जिससे उसे गंभीर चोट आई. ”
18 अप्रैल की इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि आदिल और उसके पिता गोप खान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. गोप खान पर कथित तौर पर हमला करवाने का आरोप है. ASP नीरज चौरसिया ने इंडिया टुडे को बताया, “पूछताछ के दौरान आदिल ने बताया कि उसने इसलिए हमला किया क्यूंकि उसके पिता गोप खान ने उससे कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कई तबलीग़ी जमात के लोगों और नमाज़ पढ़ने वालों को सरकारी कर्मचारी ने खदेड़ा है.”
इस तरह ये वीडियो मध्यप्रदेश में सफ़ाई कर्मचारी पर हुए हमले को दर्शाता है. और ये दावा कि BJP के गुंडे मुस्लिम युवक को पीट रहे गलत साबित होता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.