भारत पर भारी शुल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले का मज़ाक उड़ने वाला एक कार्टून सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. ये चित्रण एक एडिटोरियल कार्टून की शैली में है. इस कार्टून पर एक हेडलाइन भी है “टैरिफ़ कैसे काम करते हैं.” इसमें ट्रम्प को एक टेबल फ़ैन पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है, लेकिन पंखे की हवा के कारण उनका पेशाब उनके चेहरे पर ही रीडायरेक्ट होता है. इस पंखे में भारतीय झंडा है. इससे ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अमेरिका में भारतीय निर्यात पर टैरिफ़ लगाने का फैसला उल्टा पड़ गया है.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया है कि ये कार्टून वाकई में अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ आउटलेट्स ने पब्लिश किया था. एक इंस्टाग्राम यूज़र, चोल राम जैन ने 7 अगस्त, 2025 को ये कार्टून शेयर किया. पोस्ट में लिखा गया है, “ये अमेरिकी अखबार में पब्लिश किया गया एक कार्टून है…” (आर्काइव)
View this post on Instagram
फ़ेसबुक पर ‘इंदौरी भिया’ नाम के अकाउंट ने कथित कार्टून शेयर किया और दावा किया कि एक चीनी सोशल मीडिया हैंडल ने भारत के समर्थन में ये पोस्ट किया है. (आर्काइव)
Funny Cartoon in Chinese social media on 02 August , supporting India and shaming Donald Trump.🤣🤣
Posted by Indori Bhiya on Friday 8 August 2025
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर (7600011160) पर भी इन दावों के फ़ैक्ट-चेक के लिए कई रिक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस कथित कार्टून की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 3 फ़रवरी, 2025 को हैलिफ़ैक्स क्रॉनिकल हेराल्ड के संपादकीय कार्टूनिस्ट ब्रूस मैकिनॉन की एक X पोस्ट मिली. इसमें उन्होंने मूल कार्टून शेयर किया है. इस चित्रण में पंखे में लाल मेपल का पत्ता है जो कनाडा के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में खड़ा है.
I drew this last November 26th knowing full well no self-respecting family newspaper in the country would be likely to print it. I was right. But given the events of this weekend, I’m gonna to let ‘er rip anyway.#USA #Canada #tariffs @realDonaldTrump pic.twitter.com/486u7iJaEq
— Bruce MacKinnon (@CH_Cartoon) February 2, 2025
हमने आगे वायरल कार्टून और मूल कार्टून की तुलना की है जिसमें फ़र्क साफ दिखता है:
जैसा कि रिडर्स देख सकते हैं, असली चित्रण पर मैकिनॉन के हस्ताक्षर के साथ दिनांक ’11/26/2024′ लिखा था. एडिटेड वर्ज़न में भी वही साइन है. ध्यान से देखने पर ये भी पता चलेगा कि भारतीय झंडा तस्वीर में बनाया नहीं गया है, बल्कि असली चित्रण पर एक डिजिटल तस्वीर (इमोजी) लगाई गई है.
मैकिनॉन के मुताबिक, कार्टून नवंबर 2024 में कनाडा के खिलाफ ट्रम्प के टैरिफ़ उपायों की प्रतिक्रिया के रूप में बनाया गया था. लेकिन उन्हें यकीन था कि कनाडा में कोई भी “स्वाभिमानी पारिवारिक न्यूज़पेपर” इसे नहीं छापेगा. हालांकि, 1 फ़रवरी को सामने आई घटनाओं को देखते हुए, कार्टून फिर से सबंधित हो गया.
1 फ़रवरी, 2025 को ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको से ज़्यादातर आयातों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया, ताकि उन्हें “अवैध आप्रवासन को रोकने और जहरीली फेंटेनाइल और अन्य दवाओं को (हमारे) देश में प्रवाहित होने से रोकने के उनके वादों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके.”
कुल मिलाकर, अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ़ लगाने पर टिप्पणी के रूप में शेयर किया जा रहा वायरल कार्टून असली नहीं है. ये तस्वीर एक चित्रण का डिजिटली एडिट किया गया वर्जन है जिसमें कनाडाई झंडे से मेपल का पत्ता है न कि भारतीय तिरंगा. इसके साथ, ये दावा भी ग़लत है कि अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ आउटलेट्स ने इस कार्टून को पब्लिश किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.