पाकिस्तानी झंडा फिर से लौट आया है, और इस बार भी कांग्रेस की रैली में। विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद जब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी विजेता के रूप में उभरी, तभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ संचारित हुआ कि जीत के बाद पार्टी की रैली में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया।
ये वीडियो फेसबुक, ट्विटर, और यूट्यूब पर खूब संचारित हुआ। उपरोक्त पोस्ट को भाजपा मिशन 2019 ग्रुप में पोस्ट किया गया है, जिसे 3000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है। फेसबुक पेज Politics Solitics ने भी वीडियो को इसी दावे से शेयर किया था जिसे 235,000 बार देखा और 11700 से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया। कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है।
पाकिस्तान का झंडा नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने कई बार पाकिस्तानी झंडे को फहराने के झूठे दावे का पर्दाफाश किया है। ध्यान से देखे तो वीडियो में ये झंडा दरअसल पाकिस्तान का झंडा है ही नहीं।
बायीं तस्वीर में रैली में फहराया जाने वाला झंडा है और दायी तस्वीर में पाकिस्तान का झंडा है। इन दोनों मे साफ़ अंतर दिखाई देते है।
साथ ही में, राजस्थान पुलिस ने ट्विटर के हवाले से स्पष्ट किया है कि ये वीडियो और इसके साथ किया जा रहा दावा झूठा है।
Alert 🚫🔊
This video 📽️ circulating on #socialmedia claims that there is a Pakistan flag being waved in a victory procession of @INCIndia.
This is false and we request people not to get trapped by this ❌. We are trying to trace the mischief-maker.#FakeNews @SMHoaxSlayer pic.twitter.com/WDnABuJx2M
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 12, 2018
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया की इस घटना का लाइव वीडियो फेसबुक पर किसी यूजर ने ही अपलोड किया था। पृष्टभूमि में वायरल वीडियो वाला ही संगीत बज रहा है और ‘New Nirmal DJ Sound” नामांकित एक वैन भी दिखाई दे रही है। फ़ोन नंबर भी दिख रहे हैं। नीचे दी हुई तस्वीर में बायीं तरफ में यूट्यूब पर पोस्ट किये गए इस वायरल वीडियो में 33वे सेकंड का स्क्रीनशॉट है, और दायी तरफ की तस्वीर में इस लाइव वीडियो का 00:14 सेकंड का स्क्रीनशॉट है।
ऑल्ट न्यूज़ ने इस नंबर पर फ़ोन कर के पुष्टि की कि क्या ये वैन कांग्रेस की रैली में थी। इस वैन के मालिक हनुमान प्रसाद निर्मल ने कहा, “रैली में अलग अलग गुट और सम्प्रदाय के 3-4 झंडे फहराए गए थे। भगवा झंडा और जय भीम के झंडे भी थे। कुछ जवान लड़कों ने, जो पहले से ही रैली का हिस्सा थे, बगल की मस्जिद से हरे झंडे निकाल लाये थे। पाकिस्तान का कोई झंडा नहीं था।” हमने ‘तिवरी जीत जश्न‘ कीवर्ड्स से फेसबुक पर सर्च किया तो पाया कि उस समय कई लोग लाइव वीडियो शूट कर रहे थे। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को इस लाइव वीडियो से लिया गया है, जिसमें भगवा झंडा देखा जा सकता है।
Posted by Harun Bhai Belim on Tuesday, 11 December 2018
ऐसी ही समरूप कहानी कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में भी देखी गयी थी, जब ये झूठा दावा किया गया था कि कांग्रेस की रैली में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था। ऐसी और भी घटनाएँ है जैसे कोलकाता में नवनिर्वाचित मेयर बनने के जश्न में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का झूठा दावा किया गया था।
अनुवाद: ममता मंत्री के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.