कई लोगों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक व्यक्ति केवल अपने अंडरपैन्ट्स पहने पोडियम के पीछे खड़ा है. दावों के मुताबिक ये व्यक्ति मेक्सिको का एमपी अंटोनियो गर्तिया हैं जो भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके नाम पर एक बयान भी शेयर किया जा रहा है, “तुम्हें मुझे नग्न देखने में शर्म आती है लेकिन तुम्हें अपने लोगों के सामने शर्म नहीं जिनके पैसे तुम छीनते, लूटते और चुराते हो ताकि तुम अपने परिवार के साथ ऐश-ओ-आराम की ज़िन्दगी जी सको.” ये पोस्ट ट्विटर और फे़सबुक पर काफ़ी वायरल है.
ट्विटर यूज़र @MuthuiMkenya के ट्वीट को 1,700 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया. (आर्काइव लिंक)
Mexico MP Antonio Garcia undressed in parliament and said, ” you are ashamed to see me naked and you are not ashamed of your people whose money you have striped , plundered and stolen so that you can live in complete luxury with high wages and enjoy with your families” pic.twitter.com/agvvpLu9Rp
— MuthuiMkenya 🇰🇪 (@MuthuiMkenya) October 12, 2020
ट्विटर पर कई लोग तस्वीर के साथ उस बयान का हिंदी अनुवाद लिखकर भी शेयर कर रहे हैं. @Ms_Marmat इन्हीं में से एक हैं. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
#मेक्सिको 🇲🇽 में संसद के एक सदस्य ने संसद में बहस के दौरान अपने सारे कपड़े उतार देता है और बोलता है की ” तुम्हे मुझे नग्न देखने मे शर्म आती है लेकिन आपको अपने देश को नग्न, नंगे, हताश, बेरोजगार और निजी कंपनियों को जब इस देश का सारा धन लुटा रहे है और आम आदमी को गुलाम बना रहे है😢 pic.twitter.com/XfjTqx1Fd0
— Mansingh Meena(आदिवासी) (@Ms_Marmat) October 14, 2020
कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये तस्वीर शेयर की. द हिन्दू के पोलिटिकल एडिटर निस्तुला हेब्बर ने @MuthuiMkenya का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, “ये सब होने के बावजूद कॉफ़ी पीतीं महिला अधिकारी को देखना…….” (आर्काइव लिंक)
ये तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल है. ‘वर्ल्ड प्रेस‘ नाम के पेज से पोस्ट की गयी इस तस्वीर को 8,000 से ज़्यादा बार शेयर किया गया जिसमें कैप्शन थोड़ा-सा अलग है, “मेक्सिको में संसद में डिबेट के दौरान एक एमपी ने अपने सभी कपड़े उतारे…”तुम्हें मुझे नग्न देखने में शर्म आती है लेकिन अपने लोगों को सड़कों पर नग्न, खाली पैर, परेशान, बेरोज़गार, और भूखा देखने में शर्म नहीं आती जिनसे तुमने सारे पैसे और जायदाद चुरा लिया है…”……उसने संसद से कहा!!! कितना साहसी आदमी है, ऐसा ही होना चाहिए.” 9gag पर भी इसी कैप्शन के साथ ये तस्वीर शेयर की गयी.
पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये तस्वीर 2013 में बीबीसी, द वाल स्ट्रीट जर्नल और डेली मेल ने पब्लिश की थी. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति डेमोक्रेटिक रेवोल्यूशन पार्टी के एमपी अंटोनियो गर्तिया कोनेहो (Antonio Garcia Conejo) हैं. वो कपड़े उतार कर नए एनर्जी लॉ का विरोध कर रहे थे जिसके तहत एक दूसरे से प्रॉफ़िट शेयर करने के लिए प्राइवेट कंपनियों को सरकारी कंपनी पेमेक्स (Pemex) के साथ तेल और गैस के खनन की मंज़ूरी दी गयी थी.
द गार्डियन ने अगस्त में रिपोर्ट किया था कि मेक्सिको के सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स के पूर्व मुखिया एमिलिओ लोजोया ने मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति, एनरीक पेना नियेतो, फे़लिप काल्देरों और कार्लोस सेलिनास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
उसके बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और पाया कि अंटोनियो गर्तिया का ये ऐतिहासिक भाषण मेक्सिको की निचली सदन केमारा दे दिपुतादोस (Cámara de Diputados) ने अपलोड किया था. ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल के ट्रांस्क्राइब ऐप की मदद से इस पूरे भाषण को स्पेनिश से इंग्लिश में ट्रांसलेट किया. हमने पूरे भाषण में कहीं भी वो बयान नहीं पाया जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो में 11:30 मिनट पर वो कपड़े उतारना शुरू करते हैं और कहते हैं, “क्यूंकि वो ऐसा कर रहे हैं, इसलिए मुझे शर्म नहीं आ रही. उन्होंने (सरकार) मेक्सिको के टेलिकॉम को छीन कर निजी हाथों में दे दिया. मुनाफ़ा कहां गया? मेक्सिको का रेलरोड भी कोई मुनाफा नहीं देने वाले. शर्म आनी चाहिए तुम्हें!…तुम इसे जो चाहे कहो. तुम कायर हो. तुम एक कायर हो. तुम एक कायर हो. तुम लोग डरपोक हो क्यों कि जब वो तुम्हारे कपड़े उतार रहे थे तब तुमने कुछ नहीं किया.”
हमने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स भी खोजने की कोशिश की जिसमें कहा गया हो कि अंटोनियो ने वो बयान दिया था जो शेयर किया जा रहा है. पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में उनका बयान लिखा था, “ऐसे ही तुम देश को भी नंगा कर रहे हो. मुनाफ़ा कहां है? मुझे शर्म नहीं आ रही, तुम जो कर रहे हो वो शर्मनाक है.”
यानी मेक्सिको की संसद में डेमोक्रेटिक रेवोल्युशन पार्टी के एमपी अंटोनियो गर्तिया कोनेहो के भाषण की तस्वीर इस दावे के शेयर की जा रही है कि वे देश में भ्रष्टाचार और गरीबी का विरोध कर रहे थे. इसके साथ ही ग़लत बयान भी वायरल हो रहा है, जो कि उन्होंने नहीं कहा. वो असल में सरकार के एनर्जी बिल का विरोध कर रहे थे जिसने प्राइवेट कंपनियों को सरकारी तेल कम्पनी के साथ निवेश की मंज़ूरी दी थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.