एक वॉटर कूलर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वॉटर कूलर पर “who is. Hussain?”, “Drink Water, Think Hussain” लिखा हुआ है. दावा है कि ये वॉटर कूलर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है. एक फ़ेसबुक पेज ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत के #इस्लामीकरण की तैयारी, #दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पानी पीने से पहले #हुसैन को जानना बहुत जरूरी है, अगर इस पर #जय_श्रीराम लिखा होता तो ये साम्प्रदायिक हो जाता #दोगला_केजरीवाल क्या कोई जानता है ये हुसैन कौन था..”

फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है. इसके अलावा ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप पर भी इसकी पड़ताल की रिक्वेस्ट आई है.

This slideshow requires JavaScript.

इसी मेसेज के साथ ये तस्वीर ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है.

इस तस्वीर को एक और अंग्रेज़ी मेसेज – “This is put on a Indian Railway platform, Think same thing put with “Drink Water, Think Shri Ram” It will be in news all over world” – के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

फ़ैक्ट-चेक

गूगल रिवर्स इमेज सर्च से हमें 5 मई 2018 की हुसैन रिज़वी का एक ट्वीट मिला. ‘इंडिया टीवी’ के पत्रकार रिज़वी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए बताया कि ‘WHOISHUSSAIN’ नाम के एक ऑर्गनाइज़ेशन ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रेलवे स्टेशन पर ये वॉटर कूलर लगवाया था.

‘WHOISHUSSAIN’ के बारे में सर्च करने से हमें इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर 6 मई 2018 को पोस्ट की हुई मिली. पोस्ट के मुताबिक, अली के बेटे हुसैन और उनके 71 साथी को कर्बला के रेगिस्तान में 3 दिन तक पानी के बगैर रखा गया था और बाद में उन्हें प्यासा ही मार दिया गया था. उन्हीं की याद में इस ऑर्गनाइज़ेशन के कुछ वॉलंटियर ने ये वॉटर कूलर रायपुर के रेलवे स्टेशन में लगाया था.

 

View this post on Instagram

 

With the soaring temperatures in India, getting to drink cold water feels like heaven. Now imagine the desert of Karbala several centuries ago, where Hussain, son of Ali, and his 71 companions were killed after being kept thirsty for three days. Through his life to across his death, there was a message for mankind. Before the battle began, one of the enemy troops came across Hussain’s caravan. The army commander asked Hussain for water. Hussain asked his companions to give water not only to the soldiers but to their horses too. These soldiers were here to kill him, Hussain knew that. But still he didn’t refuse water. Though few days later, the same soldiers didn’t allow Hussain to access the water from the Euphrates. However, inspite of the thirst, Hussain did not leave the path of truth and sacrificed his life for the good cause. He stood up against the tyrant and corrupt ruler of his times. Taking inspiration from Hussain, our volunteers in Raipur (Chhattisgarh) installed a water cooler for passengers at the Raipur railway station. Please like our page and share this album. #whoisHussainIndia #whoishussainworld #teamindia #beattheheat #thinkhussain #bethechange #repost #share #spread

A post shared by Team WhoisHussain-India (@whoishussain_in) on May 6, 2018 at 7:10am PDT

‘whoishussain.org’ की शुरुआत 2012 में हुई थी और अब ये ऑर्गनाइज़ेशन 90 शहरों में कार्यरत है. ये लोग खाना बांटने से लेकर ब्लड डोनैशन कैम्प का आयोजन करते करते हैं.

‘टीवी9 भारतवर्ष’ के एडिटर समीर अब्बास ने 12 मई 2018 को ये इमेज ट्वीट करते लिखा, “इमाम हुसैन को यज़ीद की ज़ालिम फ़ौज ने 3 दिन का भूखा-प्यासा शहीद किया था। इसीलिए कहा जाता है #DrinkWaterThinkHussain यानि आप पानी की अहमियत समझें पर अफ़सोस इस बात का कि कुछ कट्टरपंथियों को रायपुर स्टेशन पर एक NGO के लगाए प्याऊ पर हुसैन का नाम लिखा चुभने लगा और इसे ज़बरन हटा दिया।” इस ट्वीट में वॉटर कूलर की एक और तस्वीर शेयर की गई है जिसमें “who is. Hussain?”, “Drink Water, Think Hussain” वाला पोस्टर हटा दिया गया है.

इस तरह हमने देखा कि रायपुर में मई 2018 में एक NGO द्वारा लगाए गए वॉटर कूलर की तस्वीर दिल्ली के रेलवे स्टेशन की बताकर शेयर की गई. हमने देखा कि 2018 मे वॉटर कूलर पर लगे हुसैन के पोस्टर को विवादों के चलते निकाल दिया गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Kinjal Parmar holds a Bachelor of Science in Microbiology. However, her keen interest in journalism, drove her to pursue journalism from the Indian Institute of Mass Communication. At Alt News since 2019, she focuses on authentication of information which includes visual verification, media misreports, examining mis/disinformation across social media. She is the lead video producer at Alt News and manages social media accounts for the organization.