दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है जिसके नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ एक पैम्फलेट (पर्चा) वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि दिल्ली की मुसलमान आवाम कौम की बेहतरी के लिए केजरीवाल को वोट दें, केजरीवाल ही कौम का मसीहा है.

अक्सर झूठी सूचना फैलाने वाले भाजपा व नरेंद्र मोदी समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह ने X- हैंडल पर ये पर्चा शेयर कर लिखा, “एक तरफ केजरीवाल हिंदूवादी बन रहा है दूसरी तरफ मुस्लिम एरिया में केजरीवाल की पार्टी ऐसे पर्चे बटवा रही है, दिल्ली के हिंदुओं यह पढ़ लो.” (आर्काइव लिंक)

भाजपा समर्थक वेरीफाइड X-हैंडल @kreatelyMedia को अमूमन भ्रामक और सांप्रदायिक नफ़रत भरे पोस्ट करते हुए पाया गया है. @kreatelyMedia ने भी पर्चा ट्वीट कर ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)

अक्सर गलत जानकारी फैलाते हुए पाये जाने वाले चंदन शर्मा ने भी इसे शेयर करते हुए दिल्ली निवासियों से अपील की कि अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए BJP को वोट करें. (आर्काइव लिंक)

ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (7600011160) पर भी इस पर्चे की फ़ैक्ट-चेक के लिए कई रीक्वेस्ट मिलीं.

फैक्ट-चेक 

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल पर्चे को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली को 6 फरवरी 2020 को प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यही पर्चा 2020 चुनाव के समय वायरल हुआ था. लेकिन इस रिपोर्ट में ये लिखा है कि इसे किस पार्टी या व्यक्ति की ओर से छपवाया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

हमनें देखा कि आज तक के रिपोर्ट में जो तस्वीर है उसमें पर्चे के नीचे रखी अख़बार पर गुरुवार 6 फरवरी 2020 तारीख लिखी है जो दर्शाता है कि वायरल पैम्फलेट की तस्वीर हाल की नहीं है.

X- हैंडल @vimal_thinks ने 6 फरवरी 2020 को इस पर्चे की तस्वीर शेयर की थी. 

कुल मिलाकर, अरविन्द केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले इस पर्चे की 5 साल पुरानी तस्वीर हालिया दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर की जा रही है. 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: