सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक घायल व्यक्ति को पीली रंग की टी-शर्ट पहना एक लड़का मार रहा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में सिखों की हालत कुछ ऐसी है. ट्विटर हैन्डल ‘@KumarAblesh’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 13,800 बार लाइक किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
पाकिस्तान में सरदार का ये हाल है
और यहां का सरदार मुल्लों के साथ मिलकर खालिस्तान का ख्वाब देख रहा है pic.twitter.com/IVW9DnQiC0— अबलेश कुमार राष्ट्रवादी TAF 100% फॉलो बैक (@KumarAblesh) March 18, 2022
एक और ट्विटर यूज़र ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
पाकिस्तान में सरदार का ये हाल है,और यहाँ का सरदार मुल्लो के साथ खालिस्तान का स्वप्न देख रहा है। pic.twitter.com/e5VVxZEADA
— भानु कुमारी 🚩🚩🚩राष्ट्रवादी🚩🚩🚩 (@mBhanda47667959) March 14, 2022
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल वीडियो के साथ इसी घटना का एक और वीडियो शेयर किया गया है. साथ में यूज़र ने बताया है कि ये घटना लुधियाना की है.
You’ll be surprised to hear, at-least I was. This video is from Ludhiana, Punjab. https://t.co/Z4Quydk866
— Jas Oberoi | ਜੱਸ ਓਬਰੌਏ (@iJasOberoi) March 5, 2022
इस आधार पर आगे पंजाबी की-वर्ड्स सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को पंजाबी मीडिया आउट्लेट पीटीसी न्यूज़ का 5 मार्च 2022 का आर्टिकल मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना लुधियाना के तिब्बा रोड की है. जहां पर कुछ लोगों ने एक सिख व्यक्ति की पिटाई की थी. इन लोगों ने पीड़ित व्यक्ति की पगड़ी उतार दी थी और बाद में उसे बालों से घसीटा भी था. वीडियो के वायरल होने के बाद सिख समुदाय के लोगों ने हंगामा किया था. पुलिस ने इस मामले में बताया था कि सिख व्यक्ति की पिटाई करने वाले लड़के ने उसे चोरी करते हुए पकड़ा था. पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करने की बात भी इस रिपोर्ट में बताई गई है.
Tv 7 पंजाब ने भी 5 मार्च को इस घटना के बारे में वीडियो रिपोर्ट शेयर की थी.
5 मार्च को सिख संगत न्यूज़ ने इस घटना के बारे में फ़ेसबुक पर एक लाइव किया था. ये लाइव वीडियो, मीडिया आउट्लेट से जुड़े अरविंद चावला ने रिकार्ड किया था. वीडियो में 7 मिनट 28 सेकंड पर लुधियाना के एएसआई प्रेमचंद बताते हैं कि ये घटना लुधियाना के तिब्बा थाना इलाके की है.
आगे, वो बताते हैं कि ये घटना लुधियाना के तिब्बा रोड के पास 1 मार्च को हुई थी. 2 लड़के बाइक से जा रहे थे. बाइक में पीछे ये सरदार लड़का बैठा था जिसका नाम फतेह सिंह है. फेक्टरी एरिया के पास एक प्रवासी (पीली टी-शर्ट वाला लड़का) चाय पी रहा था. उसके बाद फतेह, प्रवासी मजदूर के पास गया और फ़ोन करने के लिए उससे मोबाइल मांगा. लेकिन प्रवासी लड़के ने मना कर दिया. इतने में उस लड़के को किसी का कॉल आ गया और वो मोबाइल पर बात करने लगा. तभी फतेह ने फ़ोन लेकर भागने की कोशिश की. और इसके बाद, प्रवासी लड़के ने फतेह की पिटाई की. पुलिस ने कहा कि फतेह ड्राइवरी का काम करता था और उसे नशे की लत थी. उन्होंने बताया कि फतेह पर पहले भी चोरी का एक केस दर्ज किया गया था. वीडियो में फिलहाल फतेह की हालत ठीक बताई गई है.
सिख के साथ बर्बरता वाली वीडियो की सच्चाई आयी सामने,जरूर देखें पुलिस ने क्या बताया मामला ?
Posted by Sikh Sangat Uttrakhand on Friday, 4 March 2022
इस तरह, पंजाब में एक सिख व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का बताकर शेयर किया गया. और जैसा कि मालूम चला घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.