आम आदमी पार्टी ने 1984 के सिख दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के दोषी पाये जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आप नेता जरनैल सिंह ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को निशाना बनाते हुए दावा किया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि खुर्शीद दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देना चाहते हैं और सज्जन कुमार को बचाना चाहते हैं।
#AAP, Jarnail Singh: We got to know that Congress leader Salman Khurshid spoke of challenging the Delhi High Court’s decision on #SajjanKumar. It’s a matter of extreme shame that instead of expelling him from the party, he is speaking of challenging the decision. pic.twitter.com/6Hvgu4seFt
— ANI (@ANI) December 17, 2018
आप के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में 10:57 मिनट पर जरनैल सिंह के इस दावे को सुना जा सकता है, इसे एएनआई (ANI) द्वारा रिपोर्ट भी किया गया है।
AAP Press Conference Live
Posted by Aam Aadmi Party on Monday, December 17, 2018
मीडिया कवरेज
कैच न्यूज ने आप के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में रिपोर्ट किया और कहा कि सलमान खुर्शीद इस फैसले को चुनौती देने की योजना बना रहे हैं।
फर्स्टपोस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरनैल सिंह की बयान रिपोर्ट करते हुए लिखा, “1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में आप नेता जरनैल सिंह ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साधा है।”
सलमान खुर्शीद ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
ऑल्ट न्यूज के साथ बातचीत में, सलमान खुर्शीद ने आप के दावे को खारिज कर दिया और कहा “मैंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, बयान है कहां। मैंने कुछ भी नहीं कहा है। मैंने अभी तक कोर्ट का फैसला भी नहीं पढ़ा है – (अनुवाद)।”
फर्जी खबर पैरोडी अकाउंट के ट्वीट के आधार पर थी
ऑल्ट न्यूज को नेशनल हेराल्ड (@NH_420) के फर्जी डुप्लीकेट अकाउंट का एक ट्वीट मिला। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव होने से 50 मिनट पहले इसे ट्वीट किया गया था।
If Rahul Gandhi permits, our legal team in Congress party ready to defend Sajjan Kumar in Supreme Court by challenging Delhi High Court verdict. We are also looking forward to defend Jagdish Tytler in #1984SikhGenocide. Question of sacking them doesn't arise : Salman Khurshid pic.twitter.com/SjRJDB2gFd
— National Herald (@NH_420) December 17, 2018
सलमान खुर्शीद को जिम्मेदार ठहरता बयान पैरोडी अकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया था और इसी ट्वीट का आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उल्लेख किया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.