कांग्रेस पार्टी से सांसद और नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. भाजपा नेताओं ने इसे शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने बिना कैमरे के (दस्तार सजाने) पग/पगड़ी पहनने से मना कर दिया.
भाजपा IT Cell हेड अमित मालवीय ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने बिना कैमरे के पग पहनने से इनकार कर दिया. अमित मालवीय ने इस वीडियो के जरिए कांग्रेस पार्टी पर राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं का दोहन करने का आरोप लगाया. (आर्काइव लिंक)
Everything is choreographed in Bharat Jodo Yatra including who should be called in to tie the turban and its colour. What is offensive though is Rahul Gandhi refusing to wear the turban when there were no cameras…Exploiting religious sentiments for politics is in Congress’s DNA. pic.twitter.com/PFTr5P68r4
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 11, 2023
भाजपा नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को नौटंकी बताया. (आर्काइव लिंक)
“ अभी नहीं बाँधूँगा” – कैमरा और मीडिया वाले नहीं थे तो @RahulGandhi ने सिर पर दस्तार सजाने से मना कर दिया
भारत जोड़ो यात्रा में “टी-शर्ट” से लेकर “दस्तार” तक…हर हरकत एक नौटंकी और लिखी हुई स्क्रिप्ट का हिस्सा है
गांधी परिवार का सिख विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब@ANI @republic pic.twitter.com/9ioD3DoAJn
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) January 11, 2023
भाजपा नेता ताजिंदरपाल सिंह बग्गा ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने कहा कि अभी पग नहीं बांधूंगा क्योंकि अभी कैमरे नहीं हैं. (आर्काइव लिंक)
For @Rahulgandhi everything is for Votes and PR. अभी नहीं बाँधूँगा, अभी कैमरे नहीं है pic.twitter.com/bBs5wNJzjI
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 11, 2023
ऐसे ही भाजपा नेता चेतन बरागटा और टीवी9 भारतवर्ष के पत्रकार तन्मय शंकर ने भी ये वीडियो क्वोट ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो पर न्यूज़ स्टेट पंजाब का लोगो है. इस आधार पर हमने इस नाम का फेसबुक पेज खंगाला. और हमें वहां वायरल वीडियो बेहतर क्वालिटी में मिला. इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किसी महिला ने राहुल गांधी को तस्वीर खिंचाने के लिए कहा जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी नहीं.
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਪਹੁੰਚੇ ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੇ ਕਿਸ ਦੇ ਕਹਿਣ ਤੇ ਬੰਨੀ ਕੇਸਰੀ ਪੱਗ
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਪਹੁੰਚੇ ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੇ ਕਿਸ ਦੇ ਕਹਿਣ ਤੇ ਬੰਨੀ ਕੇਸਰੀ ਪੱਗ
Posted by State News Punjab on Tuesday, 10 January 2023
इस फ़ेसबुक पेज पर हमें मनजीत सिंह फ़िरोज़पुरिया का इंटरव्यू मिला जिन्होंने राहुल गांधी का दस्तार सजाया था यानी कि पग बांधा था. इसमें मनजीत सिंह कहते हैं कि वो दस्तार सजाने में प्रोफेशनल हैं और उन्हें इस फील्ड में 18 साल का तज़ुर्बा है. उन्हें राहुल गांधी का दस्तार सजाने के लिए बुलाया गया था.
ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਕੇਸਰੀ ਪੱਗ ਬੰਨਣ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾ ਇੰਟਰਵਿਊ
ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਕੇਸਰੀ ਪੱਗ ਬੰਨਣ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾ ਇੰਟਰਵਿਊ
ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਕਿਉਂ ਆਇਆ ਕੇਸਰੀ ਰੰਗ ਪਸੰਦ
Posted by State News Punjab on Wednesday, 11 January 2023
मनजीत सिंह फ़िरोज़पुरिया के यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी का दस्तार सजाते हुए उनका वीडियो उपलब्ध है.
हमने इस मामले में अधिक जानकारी के लिए मनजीत सिंह फ़िरोज़पुरिया से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि जब वो दस्तार बांधने वाले थे तब एक महिला ने राहुल गांधी से उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. इसपर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि वो अभी तस्वीर नहीं खिंचवाना चाहते, जब वो दस्तार सजा लेंगे तब वो तस्वीर खिंचवाएँगे. उन्होंने हमें अपने बयान का रिकॉर्डिंग भी भेजा जिसमें वो भाजपा नेता मजिंदर सिंह सिरसा द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं.
कुल मिलाकर, कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि उन्होंने बिना कैमरे के (दस्तार सजाने) पग पहनने से मना कर दिया. जबकि असल में जब वो दस्तार का चुनाव कर रहे थे इसी बीच एक महिला ने उनसे तस्वीर खिंचवाने को कहा. इसपर उन्होंने महिला को ये कहकर मना किया था कि वो अभी तस्वीर नहीं खिंचवाएंगे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.