14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर जिसमें एक कार बम ने 40 CRPF जवानों की हत्या कर डाली, सोशल मीडिया में दो वीडियो सामने आए हैं। ये सीसीटीवी वीडियो हैं और दावा किया गया है कि पुलवामा आतंकी हमले के हैं।
पहला वीडियो
पहले वीडियो में एक बड़ा विस्फोट होने के पहले, दूर गाड़ियों का एक काफिला इसमें दिखता है।
CCTV Footage Of Pulwama Terror Attack | Jammu Kashmir
Posted by ਕਮਾਊ ਪੁੱਤ ਮਾਪਿਆਂ ਦੇ Kamau putt maapya de on Friday, 15 February 2019
उपरोक्त वीडियो एक फेसबुक पेज, जिसके लगभग 3,00,000 फ़ॉलोअर्स हैं, द्वारा पोस्ट किया गया है, और इसे लगभग 1000 बार शेयर तथा 51,000 बार देखा गया है। यही वीडियो बड़ी संख्या में सोशल मिडिया यूजर्स के अलावा एक अन्य फेसबुक पेज जैसे ‘आई लव पंजाब‘ द्वारा शेयर किया गया है।
इराक का पुराना वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो को कुछ दृश्यों के महत्वपूर्ण फ्रेमों में बांटकर और उनमें से एक की गूगल पर रिवर्स image सर्च की। इसके खोज परिणाम में पता चला कि यह वीडियो उस विस्फोट का है जो इराक में हुआ था।
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो का यूट्यूब पर सबसे पुराना उदाहरण 5 मार्च 2008 का पाया जब इसे ‘ट्रक बम‘ शीर्षक से अपलोड किया गया था। इस वीडियो के बारे में सभी विवरण जो हमें ऑनलाइन मिले, वे इस घटना के इराक में होने को संदर्भित करते थे। यह वीडियो 10 वर्ष पुराना है और जाहिर है कि किसी प्रकार पुलवामा से संबंधित नहीं है।
दूसरा वीडियो
दूसरा वीडियो जिसे सीसीटीवी फुटेज के रूप में शेयर किया गया है, उसमें पहले एक सड़क पर जाती गाड़ियां दिखती हैं, फिर एक बड़ा विस्फोट होता है।
पुलवामा मे आंतकवादी हमले के CCTV वीडियो…
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#Pulwama #PulwamaAttack #IndiaWantsRevenge #CRPF pic.twitter.com/zk0u3mGSkq— अशोक-सिरोही 😭😭 (@Ashok9898114017) February 15, 2019
यह वीडियो ट्विटर के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
सीरिया का वीडियो
इस वीडियो के एक फ्रेम की गूगल रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह सीरिया का है।
ऑल्ट न्यूज़ को यूट्यूब पर अंतरराष्ट्रीय रूसी न्यूज़ चैनल Russia Today द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यह हमला तुर्की-सीरिया सीमा पर हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार, 12 फरवरी 2019 को एक कार बम के सीमा पर बने गेट से टकराने के बाद कम से कम तीन लोग घायल हुए थे। चीनी न्यूज़ एजेंसी Xinhua ने बताया, “न्यूज़ चैनल ‘ए हार्बर’ के प्रसारण अनुसार, यह विस्फोट सीरिया की तरफ कोबनबे सीमा पर हुआ जो उत्तरी सीरिया और तुर्की के दक्षिणी प्रान्त कैलिस के बीच स्थित है।” – (अनुवादित)
निष्कर्ष यह है कि इराक और सीरिया के कार बम विस्फोटों के वीडियो पुलवामा हमले के सीसीटीवी फुटेज के रूप में चला दिए गए हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.