बीते दिनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर और प्रिंसिपल के बीच अश्लील हरकत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया. अब सोशल मीडिया पर एक महिला और एक पुरुष की तस्वीर का एक कोलाज शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वही दोनों शख्स हैं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पीके यादव नाम के एक यूज़र ने निलंबन पत्र और एक महिला की तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि यह राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की वही महिला शिक्षिका हैं जिसे अश्लील हरकतों के लिए निलंबित कर दिया गया है. (आर्काइव लिंक)
हेमंत कुमार नाम के यूज़र ने ऐसा ही दावा करते हुए ये तस्वीरें फ़ेसबुक पर पोस्ट की.
एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये वही दोनों टीचर हैं जिनका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर को हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें मिनी गोलचा नाम की महिला के अकाउंट पर 1 नवंबर 2024 को यह तस्वीर अपलोड की हुई मिली. हमने मिनी गोलचा उर्फ मिनी जैन के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने प्रोफ़ाइल पर कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. और वायरल तस्वीर राजस्थान की टीचर का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की रहने वाली इनफ़्लूएन्सर मिनी गोलचा की ही है. इसी नाम से उनका यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह वीडियो अपलोड करती हैं.
हमें मिनी गोलचा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 31 अक्टूबर 2024 को अपलोड की गई एक रील भी मिली. इस वीडियो में वह उसी जगह बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और वही कपड़े पहने हुए हैं जो वायरल तस्वीर में दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
मिनी गोलचा ने वायरल फोटो को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह कह रही हैं कि उनकी फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है और उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
कुल मिलाकर कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर मिनी गोलचा की तस्वीर शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि ये वही महिला टीचर है जिन्हें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल में अश्लील हरकत के लिए सस्पेंड किया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.