इन दिनों सोशल मीडिया पर सफ़ेद रंग के कपड़े में लिपटी मृत महिला की तस्वीर वायरल हैं, यूज़र्स इस तस्वीर को राजस्थान की घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं. और दावा कर रहे हैं कि ‘एक हीरोइन और कम हुई समाज में’, और इसका भी अब्दुल अलग था, पांच वक्त के नमाज़ी का नया कारनामा. वायरल मेसेज में कहा गया है कि पांच महीने बाद मन भर गया लड़की की हत्या कर दी. क्यूंकी ‘मोहम्मद आबिद’ को नई बेगम लानी थी लेकिन नीलम को ये स्वीकार नहीं था. यानी, दावा किया गया कि एक मुस्लिम लड़के ने एक हिन्दू लड़की की हत्या कर दी.
वेरीफाइड X- हैंडल नदीम शेख ने ऐसे ही दावों के साथ ये तस्वीर ट्वीट की.(आर्काइव लिंक)
भाजपा समर्थक वेरीफाइड X-हैंडल ‘वॉयस ऑफ हिंदुस‘ ने अंग्रेजी टेक्स्ट के साथ तस्वीर ट्वीट की और ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
गोडसे और भाजपा समर्थक वेरीफाइड X-यूज़र आशीष व्यास जो सोशल मीडिया पर खुद को पत्रकार और “नाथूराम विनायकराव गोडसे विचारधारा मंच” का संस्थापक बताया है इस यूज़र ने ‘एक हीरोइन और कम हुई समाज में इसका भी अब्दुल अलग था’ जैसे ऐसी ही दावों के साथ फ़ोटो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशीष तिवारी ने भी फेसबुक पेज पर ऐसे ही क्लैम के साथ तस्वीर शेयर किया.(आर्काइव लिंक)
वहीं कई X- हैंडल्स ने भी ये फ़ोटो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने कथित वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें KBN 24 न्यूज़ के फेसबुक पेज पर 21 जनवरी 2025 का पोस्ट मिला जिसमें वायरल तस्वीर शेयर की गई थी. साथ में ये जानकारी दी गई है कि पंजाब के रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में लड़की का मिला शव, हिमाचल की रहने वाली लड़की चंडीगढ़ में करती थी मॉडलिंग, हॉस्टल में अपनी बहनों के साथ रहती थी.(आर्काइव लिंक)
जांच जारी रखते हुए, हमें एबीपी न्यूज़, नवभारत टाइम्स, जागरण और ewn24 news न्यूज़ की रिपोर्ट्स मिलीं. इन सभी रिपोर्ट के हवाले से पता चलता है कि मृत युवती का नाम निशा सोनी (22 वर्षीय) है. इस हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. निशा को उसके ही प्रेमी ने नहर में धक्का देकर मौत के हवाले कर दिया था. रोपड़ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्या के आरोप में युवराज सिंह को हिरासत में लिया है और वो एक पुलिस कर्मी है. मोहाली थाना में कांस्टेबल पद पर नियुक्त था, आरोपी पहले से ही शादीशुदा है जिसकी पत्नी विदेश गई हुई थी वो वापस आने वाली थी और आरोपी अपने प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए उसने निशा की हत्या कर दी.
ewn24 news ने इस घटना जुड़ी जानकारी की वीडियो रिपोर्ट भी पोस्ट की है.
वहीं वायरल मेसेज में बताए गए दावे कि मोहम्मद आबिद और नीलम की हत्या के बारे में छानबीन करने पर, हमें इसे संबंधित कोई न्यूज़ रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली.
कुल मिलाकर, वायरल लाश की तस्वीर में दिख रही युवती का नाम निशा सोनी व आरोपी का नाम युवराज सिंह है जो एक पुलिसकर्मी है. लेकिन सोशल मीडिया पर निशा नामक लड़की की लाश की तस्वीर, झूठे सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर की गई. रीडर्स ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी ऐसे सांप्रदायिक झूठे दावों से पर्दा उठाया हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.