प्रधानमंत्री मोदी शब्दों के साथ खेलने का बड़ा शौक है, तभी तो वो अक्सर ऐसा करते हुए दीखते हैं। टॉप(TOP) = टमाटर प्याज आलू से एचआईआरए (HIRA)= राजमार्ग, आई-रास्ता, सड़क मार्ग, वायुमार्ग, पीएम मोदी हर अवसर के लिए एक संक्षिप्त शब्द बताते हैं। अब तक तो सब ठीक था। लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री ने शब्दकोष से थोड़े लम्बे शब्दों के साथ प्रयोग शुरू किया, उन्हें एक समस्या से गुजरना पड़ा। यह समस्या थी शब्दों के स्पेलिंग (वर्तनी) को याद रखने की।
फ़िलहाल सोशल मीडिया पर PM मोदी के हाल के ही चीन यात्रा का एक विडियो वायरल है। जहाँ एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में, प्रधानमंत्री मोदी ने आठ अक्षर के शब्द ‘STRENGTH’ को समझाने का प्रयास किया। अब यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने “STRENGTH” को STREANH उच्चारण किया।
Narendra Modi, who holds a unique degree in entire political science, spells 'Strength' as 'S T R E A N H' in front of a Chinese delegation.
Posted by Beef Janata Party on Wednesday, 16 May 2018
यह सत्यापित करने के लिए कि क्या पीएम ने यह भारी भूल की है, हमने ANI और राज्यसभा टीवी दोनों के मूल वीडियो को देखा। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले इस गलती का फुटेज वास्तविक है। जैसा कि नीचे ANI वीडियो के क्लिप में 16:16 से देखा जा सकता है।
WATCH: PM Modi and President Xi Jinping hold delegation level talks in Wuhan https://t.co/i28g1LLExD
— ANI (@ANI) April 27, 2018
बाद के फुटेज में, पीएम मोदी खुद को सही करने की कोशिश में दूसरी बार भी फिसले, उन्होंने STRENGTH का इस तरह उच्चारण किया कि यह STRENGATH जैसा सुनाई देता है।
विदेश मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर ने सही संस्करण को ट्वीट किया, यानी प्रधानमंत्री मोदी जो कहना चाहते थे लेकिन अपनी उच्चारण से गलती कर गए। “STRENGTH: S (एस)- आध्यात्मिकता, T (टी)- परंपरा, व्यापार और प्रौद्योगिकी, R (आर)- संबंध, E (ई)- मनोरंजन (सिनेमा, कला आदि), N (एन)- प्रकृति संरक्षण, G (जी)- खेल, T (टी)- पर्यटन और H (एच)- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा।”
At the delegation-level talks, PM @narendramodi underscored importance of people-to-people contact through STRENGTH : S-Spirituality; T-Tradition,Trade & Technology; R-Relationship; E-Entertainment (Movies, Art, etc.); N-Nature conservation; G-Games; T-Tourism & H-Health&Healing. pic.twitter.com/2adA8UnDxu
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) April 27, 2018
इस गलती के बाद हम उम्मीद करते हैं कि PM मोदी खासकर जब अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को संबोधित कर रहे हों तो इस तरह की गलती करने से बचें।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.