ABP न्यूज़ के कथित ब्रॉडकास्ट का स्क्रीनशॉट फ़ेसबुक पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इस ‘स्क्रीनशॉट’ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की तस्वीर के साथ लिखा है, “संबित की बेटी ने रचाया जिहाद” और नीचे लिखा है “संबित पात्रा की बेटी मुस्लिम युवक संग फरार”. एक फ़ेसबुक यूज़र ने ये तस्वीर पोस्ट की है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Gobar patra ki beti love jihad ki aaropi
Posted by Sabir Ali on Thursday, 26 November 2020
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर ही मालूम हो जाता कि ये एक फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट है. पहले तो वायरल तस्वीर में ABP न्यूज़ का लोगो स्क्रीन के दाएं हिस्से में बीच में लगा हुआ है जबकि ABP न्यूज़ के असल ब्रॉडकास्ट में लोगो हमेशा ऊपर की ओर दाएं कोने में होता है.
पहले भी ABP न्यूज़ के ब्रॉडकास्ट का बताकर कई फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किये गए हैं. ऐसे फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट एक मीम जेनरेटर वेबसाइट से बनाए जाते हैं. ये तस्वीर मीम बनाने वाली बेबसाइट ‘ब्रेक योर ओन न्यूज़’ की मदद से बनाई गई है. इसका फ़ॉर्मेट नीचे देखा जा सकता है. शेयर की जा रही तस्वीर में भी यही फ़ॉर्मेट है और ये बात नीचे दिखाए गए कम्पेरिज़न से साफ़ हो जाती है. वायरल तस्वीर में सिर्फ ABP न्यूज़ का लोगो अलग से जोड़ा गया है.
ABP न्यूज़ के असल ब्रॉडकास्ट का एक स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है.
इसके अलावा, वायरल स्क्रीनशॉट में संबित पात्रा की बेटी को लेकर किये गए दावे के बारे में हमें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
तो इस तरह, ABP न्यूज़ का एक फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि ‘संबित पात्रा की बेटी एक मुस्लिम लड़के से साथ भाग गई है.’
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.