टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाया. भारत को कुल 7 पदक मिले. 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया. इस सबके बाद, राहुल गांधी के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी शेयर किया जा रहा है. ट्वीट में लिखा है, “फर्स्ट आके भी दुसरे नंबर पे खड़ा होना क्या सही है ? जवाब दो मोदी जी”. ट्वीट में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर में उनके आगे-पीछे चेक रिपब्लिक के 2 खिलाड़ी दिखते हैं जिन्होंने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था. इस कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
ट्वीटर यूज़र ‘नरेंद्र मोदी फैन’ ने ये स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 258 बार रीट्वीट किया जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
Via @RahulGandhi जवाब दो मोदी जी 😭😂🤣🤣 pic.twitter.com/6tKK5HOG9m
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 8, 2021
ट्विटर यूज़र सोनिया चौधरी ने ये तस्वीर ट्वीट की है.
फस्ट आकर भी दूसरे नम्बर पे खड़े होना क्या सही है ?
जवाब दो मोदी जी..
नहीं तो सत्ता छोड़ दो… pic.twitter.com/mvPDTZpzPH— Soniya Chaudhary (@advocatesoniya) August 9, 2021
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
इस कथित स्क्रीनशॉट में ट्वीट की तारीख 5 अगस्त दिख रही है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 7 अगस्त को गोल्ड मेडल जीता था. यहां ये एकदम साफ़ हो जाता है कि इस ट्वीट में फ़र्ज़ीवाड़ा किया गया है.
आगे, ऑल्ट न्यूज़ ने राहुल गांधी की ट्विटर प्रोफ़ाइल चेक की. 5 अगस्त को राहुल गांधी ने 3 ट्वीट किये थे. इसमें उन्होंने 4 बजकर 51 मिनट पर भी एक ट्वीट किया था. ये वही समय है जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. इस ट्वीट में लिखा है, “बढ़िया रवि दहिया! कुश्ती में सिल्वर तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं.”
इसके अलावा, वायरल ट्वीट में टेक्स्ट और तस्वीर समान रेखा में नहीं है. जबकि असल ट्वीट में टेक्स्ट और तस्वीर समान रेखा में एक दूसरे के नीचे होते हैं.
ये सभी बातें साफ़ करती हैं कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का बताकर एक फ़र्ज़ी ट्वीट स्क्रीनशॉट उनपर निशाना साधते हुए शेयर किया गया.
कपिल मिश्रा को BJP के ही लोगों ने पीटा? ग़लत दावे के साथ वायरल हुआ 2018 का वीडियो :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.