व्हाट्सऐप पर एक मेसेज खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें दावा किया गया है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना’ लेकर आ रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर सभी युवाओं को 4000 रुपये तक की सहायता राशि मिलेगी. मेसेज की शुरुआत में कहा गया है कि इसे भेजने वाले को चार हजार रुपये मिल चुके हैं. इसके लिए लोगों को एक रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया गया है.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर इस दावे की सच्चाई पता करने की कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
ये मेसेज फ़र्ज़ी है. गौर करने वाली बात है कि मेसेज के साथ दिया गया लिंक किसी ब्लॉगपोस्ट का है. जबकि सरकारी वेबसाइट के अंत में ‘gov.in’ होता है. इसके अलावा, की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी किसी योजना की ऑफ़िशियल वेबसाइट नहीं मिली. इसके लिंक पर क्लिक करने पर ये कुछ इस तरह दिखता है. नीचे तस्वीर पोस्ट कि गयी है. इस पोस्ट को 4 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स मिले हैं.
इस पोस्ट के कमेंट्स में कई लोगों ने लिखा है कि उन्हें 4 हज़ार रूपये मिल गए. इसके नीचे रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया गया है. उसपर क्लिक करने पर ये आपका कॉन्टेक्ट नंबर मांगता है. इसके अलावा इस योजना के बारे में और कोई लिंक या कोई जानकारी नहीं है. यानी पूरी तरह से ये आपका नंबर लेने के लिए बनाई गयी एक फ़र्ज़ी वेबसाइट है.
इस बारे में की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें PIB फ़ैक्ट-चेक का एक ट्वीट मिला जिसमें सरकार की तरफ से इस मेसेज को फ़र्ज़ी बताया गया था. ये ट्वीट 18 अगस्त का है. यानी, 2 महीने पहले ही इसे ग़लत बताया गया था. फिर भी ये सोशल मीडिया पर वायरल है.
दावा: प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत #कोरोनावायरस के निःशुल्क ईलाज के लिए सभी युवाओं को ₹4000 की मदद राशि मिलेगी। #PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
▶️ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। pic.twitter.com/m12henTAHj
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 18, 2021
इससे पहले भी इस तरह के कई मेसेज वायरल हुए हैं. हाल ही में ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021’ का ग़लत दावा वायरल हुआ था. इसमें दावा किया गया था कि इस योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,500 रुपये दिए जायेंगे. इस पर ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.