एक ट्वीट्टर यूज़र ने ऑल्ट न्यूज़ को एक ट्वीट में टैग करते हुए यह पूछा कि यह संदेश सच है या नहीं। यह ट्वीट था, “वरिष्ठ पत्रकार रबिश कुमार ने लगाया विराट कोहली पर जातीय भेदभाव का आरोप, कहा, अधिक अनुभव होने के बावजूद केदार जाधव को, कम अनुभव वाले विजय शंकर के बाद भेजा गया, क्योंकि जाधव छोटी जात के हैं, रवीश कुमार जी को, हर हाल में नकारात्मकता ढूंढ ही लेनी है।” यह ट्वीट 17 जून को किया गया है और अबतक इसके 200 से ज़्यादा रिट्वीट हैं और लगभग 900 लाइक है।
@AltNews @boomlive_in Is that true 👇👇https://t.co/snlHgjX5Vk
— WELL_FLR (@ftmt0987) June 18, 2019
उपरोक्त संदेश में यह कहा गया है कि पत्रकार रवीश कुमार ने विराट कोहली पर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है क्योंकि उन्होंने केदार जाधव को ज़्यादा अनुभव होने के बावजूद विजय शंकर के बाद इसीलिए भेजा क्योंकि केदार निम्न जाति से संबंध रखते हैं।
हमने पाया कि कुछ फ़ेसबूक यूज़र्स और पेज भी यही संदेश रवीश कुमार की तस्वीर के साथ शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 16 जून को वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान का मैच हुआ था, जिसमें भारत की जीत हुई थी। इस मैच में खिलाड़ियों का बैटिंग ऑर्डर नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है। केदार जाधव को विजय शंकर के बाद बैटिंग करने भेजा गया था।
गलत दावा
अपनी पड़ताल में हमने पाया कि ट्विट्टर पर यह संदेश सबसे पहले @BC_News_Hindi हैंडल से इसे BREAKING: बताकर 16 जून की शाम 7.37 पर ट्वीट किया गया था। किसी न्यूज़ चैनल सा दिखने वाला यह हैंडल एक परोडी अकाउंट है जैसा कि इसके बायो सेक्शन में लिखा है।
Breaking: वरिष्ठ पत्रकार रबिश कुमार ने लगाया विराट कोहली पर जातीय भेदभाव का आरोप। कहा, अधिक अनुभव होने के बावजूद केदार जाधव को कम अनुभव वाले विजय शंकर के बाद भेजा गया क्योंकि जाधव छोटी जात के हैं। pic.twitter.com/kCNUX1wg5B
— BC News Hindi (Not Fauxy) ❁ (@BC_News_Hindi) June 16, 2019
हमने इस खबर की जांच के लिए रवीश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने इसे खारिज़ करते हुए कहा, यह मैच उन्होंने देखा ही नहीं था और वो कभी-कभार ही मैच देखते हैं या सिर्फ स्कोर पता करते हैं। इस तरह हमने देखा कि एक झूठे व गलत बयान को रवीश कुमार के नाम पर फैलाया गया। रवीश कुमार पर अक्सर फ़र्ज़ी खबरों से निजी हमले होते रहते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.