नाम में क्या रखा है? लेकिन अगर सोशल मीडिया के रुझानों और प्रबल राजनीतिक बयानों को देखा जाए तो जाहिर तौर पर बहुत कुछ रखा है. इंडिया बनाम भारत की बहस ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और कई प्रमुख सोशल मीडिया यूज़र्स (जैसे भाजपा नेता, राईट विंग अकाउंट, और मशहूर हस्तियों) ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ नाम औपनिवेशिक निशानी, या अंग्रेजों द्वारा दिया गया है.

विपक्षी गठबंधन द्वारा खुद को I.N.D.I.A नाम दिए जाने के बाद इस बहस ने जोर पकड़ लिया है. 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में 26 दलों की बैठक के बाद इस नाम की घोषणा की गई थी. उसी दिन, भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, “अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे.”

बाद में उन्होंने X (ट्विटर) पर अपने बायो को ‘चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ आसाम, इंडिया’ से बदलकर चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ आसाम, भारत’ कर लिया.

हालांकि, शुरुआत में सरकार ने अपने इस एजेंडे का खुलासा किए बिना 18 सितंबर से संसद का एक विशेष सत्र बुलाया था. और हर कोई कुछ वक्त के लिए ये अनुमान लगाता रहा कि G20 के निमंत्रण में भी ‘प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत‘ का ज़िक्र किया जाएगा और पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा से संबंधित एक डॉक्यूमेंट में भी ‘प्राइम मिनीस्टर ऑफ़ भारत’ लिखा गया हो, ये सब इन अटकलों को और हवा दे दी गई. 10 सितंबर को पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, उस पर ‘द रिपब्लिक ऑफ़ भारत’ लिखा हुआ था. जी20 सम्मेलन की मेज पर पीएम मोदी के सामने नेमप्लेट पर ‘भारत’ लिखा था.

‘भारत’ पर बीजेपी का यू-टर्न

प्रधानमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकालों के नौ सालों में नरेंद्र मोदी ‘भारत के प्रधानमंत्री‘ रहे हैं. उनकी सरकार द्वारा लाई गई कई योजनाओं और अभियानों के नाम में ‘इंडिया’ नाम मौजूद है – डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आदि.

ये भी ध्यान देने वाली बात है कि 2004 में उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर ‘भारत, दैट इज इंडिया’ कहने का प्रस्ताव पारित किया था, न कि ‘इंडिया, दैट इज भारत.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, (लिंक 1लिंक 2लिंक 3) प्रस्ताव को राज्य विधान सभा में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया, सिवाय भाजपा विधायकों के, क्यूंकि BJP विधायकों ने उस वक्त वाक आउट किया था.

इसके अलावा, नवंबर 2015 में मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश को ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ नहीं कहा जाना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ऑफ़िशियल और अनौपचारिक उद्देश्यों के लिए गणतंत्र को ‘भारत’ कहे जाने की घोषणा की मांग करने वाली एक जनहित याचिका का जवाब देते हुए, केंद्र ने दावा किया कि “भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 में किसी भी बदलाव पर विचार करने के लिए परिस्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.”

अचानक हुए इस बदलाव और ‘भारत’ नाम के प्रति नए-प्रेम को देखते हुए ये समझ पाना मुश्किल नहीं है कि विपक्षी गठबंधन द्वारा खुद को I.N.D.I.A. नाम दिए जाने के बाद की ये प्रतिक्रिया है.

इंडिया या भारत? 1949 से चली आ रही एक बहस

स्वतंत्रता के बाद, संविधान सभा को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में लगभग तीन साल लग गए. इस समय के दौरान, इसमें कुल 165 दिनों के ग्यारह सत्र आयोजित हुए. इनमें से 114 दिन संविधान के मसौदे पर विचार करने में लग गए.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 के मसौदे पर, जो वाक्य “India, that is Bharat, shall be a Union of States“ (इंडिया, यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा) से शुरू होता है, इस बारे में संविधान सभा में 15 और 17 नवंबर, 1948 को और बाद में 17 और 18 सितंबर, 1949 को फिर से बहस हुई थी.

15 नवंबर, 1948 को कॉन्स्टिट्यूशन हॉल (जिसे बाद में संसद के सेंट्रल हॉल के रूप में जाना जाने लगा) में एक बहस के दौरान, लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत अनंतशयनम अयंगर, ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ करना चाहते थे. 18 सितंबर, 1949 को सदस्य H V कामथ ने ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों का इस्तेमाल करने के लिए एक संशोधन पेश किया. मसौदा समिति के अध्यक्ष, B R अम्बेडकर ने एक संशोधन के माध्यम से पहले ही सुझाव दिया था कि मसौदा अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘इंडिया, जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा.’

कामथ इस पदावली से ज़्यादा खुश नहीं थे. उन्हें ये ‘इंडिया, दैट इज़ भारत’, ‘कुछ हद तक अटपटा‘ लगा. और ऐसा सोचने वाले वो अकेले नहीं थे. “इंडिया, दैट इज भारत’ किसी देश के नाम के लिए सुंदर शब्द नहीं हैं. सेठ गोविंद दास ने कहा, हमें “भारत को विदेशों में इंडिया के नाम से भी जाना जाता है” वाक्य डालना चाहिए था.

प्रस्तावित संशोधनों को मतदान के लिए रखा गया और आख़िरकार अम्बेडकर का सुझाव, “इंडिया, दैट इज भारत, शैल बी यूनियन ऑफ़ स्टेट (इंडिया जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा) स्वीकार कर लिया गया था.

फ़ैक्ट-चेक: क्या ‘इंडिया’ एक ब्रिटिश कॉइनिज है?

इस संदर्भ में सबसे वायरल ट्वीट में से एक पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का था जिन्होंने दावा किया था, “हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है…” वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने खुद के एक आर्टिकल का हवाला देते हुए X (ट्विटर) पर लिखा था, “इंडिया, जो एक ब्रिटिश संज्ञा है, को दफना देना चाहिए और एक नए भारत का उदय हो…” उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एक कदम आगे बढ़कर ANI को बताया कि ‘इंडिया’ शब्द हमें दिया गया एक दुर्व्यवहार है. ब्रिटिश… सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष आदिश C अग्रवाल ने PTI को बताया कि इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया था. इस लेख के लिखे जाने तक ऐसा दावा करने वालों की सूची बढ़ती जा रही है.

वर्ल्ड हिस्ट्री इनसाइक्लोपीडिया में ‘भारत नाम की उत्पति‘ पर एक एंट्री है. इसमें हमें शॉर्ट में ये बताया गया है कि ‘इंडिया’ शब्द की व्युत्पत्ति के बारे में आम सहमति क्या है:

  • “इंडिया नाम सिंधु शब्द का अपभ्रंश है. पड़ोसी अरब, ईरानी ‘स’ को ‘ह’ बोलते थे और इस जगह को हिंदू कहते थे. यूनानियों ने इस नाम का उच्चारण सिंधु के रूप में किया. सिंधु, इंडस नदी का नाम है जिसका ज़िक्र ऋग्वेद में किया गया है जो सबसे पुराने मौजूदा इंडो-यूरोपीय ग्रंथों में से एक है. इसकी रचना लगभग 1700-1100 ईसा पूर्व के बीच भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हुई थी. ईरानी अवेस्ता के साथ मजबूत भाषाई और सांस्कृतिक समानताएं हैं जो अक्सर 2200-1600 ईसा पूर्व की शुरूआती संस्कृति से जुड़ी होती हैं/ अंग्रेज़ी शब्द लैटिन इंडिया के माध्यम से ग्रीक Ἰνδία (इंडिया) से है…”

भारत के प्राचीन इतिहास पर एक व्यापक नज़र डालने से ये साबित होता है कि ये कहना सच्चाई का मजाक उड़ाना होगा कि ‘इंडिया’ नाम का इस्तेमाल पहली बार ब्रिटिश उपनिवेशवादियों द्वारा हिमालय के दक्षिण में मौजूद इस सरज़मीं के लिए किया गया था. इतिहासकार ये स्वीकार करने में लगभग एकमत हैं कि ‘इंडिया’ शब्द कई मध्यवर्ती संस्करणों के माध्यम से संस्कृत शब्द ‘सिंधु’ से लिया गया था. और सबसे पहले यूनानी ने इसका इस्तेमाल किया था. उनमें से ज़्यादातर इस बात पर भी सहमत हैं कि हमारी धरती पर पहले ब्रिटिश के कदम रखने से 1000 साल से भी पहले ‘इंडिया’ नाम का इस्तेमाल किया जाता था. कई प्राथमिक और द्वितीयक ऐतिहासिक संदर्भों का हवाला दिया जा सकता है जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि ‘इंडिया’ नाम उपमहाद्वीप में ब्रिटिश उपनिवेशवाद से कई शताब्दियों पहले का है. उनमें से कुछ यहां देखे जा सकते हैं:

  • सीधे तौर पर ये बात विल ड्यूरेंट से साबित होती है. अपने स्मारकीय कार्य ‘द स्टोरी ऑफ़ सिविलाइज़ेशन’ के अध्याय XIV खंड 1 में अमेरिकी इतिहासकार और दार्शनिक कहते हैं कि इंडिया शब्द यूनानियों द्वारा गढ़ा गया था. वो लिखते हैं: “पश्चिमी पंजाब से होकर हज़ारों मील लंबी विशाल सिंधु नदी बहती है; इसका नाम सिंधु नदी के मूल शब्द से आया है जिसे फारसियों ने (हिंदू में बदलकर) अपने शब्द हिंदुस्तान में पूरे उत्तरी भारत में लागू किया, हिंदुस्तान – यानी, “नदियों की भूमि.” इस फ़ारसी शब्द हिंदू से, आक्रमणकारी यूनानियों ने हमारे लिए इंडिया शब्द बनाया. (पेज 393)
  • इंडिया शब्द की उत्पत्ति से संबंधित इस सिद्धांत से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहासकार इरफ़ान हबीब भी सहमत हैं. द फॉर्मेशन ऑफ़ इंडिया: नोट्स ऑन द हिस्ट्री ऑफ़ एन आइडिया (सोशल साइंटिस्ट, जुलाई-अगस्त 1997, खंड 25) में हबीब लिखते हैं, “जैसा कि इंडो आर्यन के लिए व्यंजन ‘स’ का ‘ह’ के रूप में प्राचीन ईरानी इस्तेमाल सबको पता है. इसी वजह से संस्कृत नाम ‘सिंधु’ का  ईरानी रूप ‘हिंद(यू)’ हो गया, इसके बाद, पूरे ट्रांस-इंडुस देश के लिए इस नाम का इस्तेमाल किया गया जहां से ग्रीक ‘इंडस’ के माध्यम से ‘इंडिया’ नाम आया…” (पेज 6)
  • भारत के बारे में स्पष्ट रूप से लिखने वाले पहले यूनानी इतिहासकार मिलेटस के हेकेटियस हैं. हेकेटियस को वैकल्पिक रूप से हेकाटायोस भी कहा जाता है, ये हेरोडोटस के पूर्वज थे जिन्होंने भारत के बारे में विस्तार से लिखा था. ‘मेगास्थनीज और एरियन द्वारा वर्णित प्राचीन भारत’ की प्रस्तावना में जो मेगस्थनीज की इंडिका के अंशों का अनुवाद है, J W मैकरिंडल लिखते हैं, “पहले इतिहासकार जिन्होंने इसके बारे में स्पष्ट रूप से कहा है, वो मिलेटोस के हेकाटायोस (ईसा पूर्व 549-486) ​​हैं.” फ़ुटनोट में उन्होंने कहा, “भारत से संबंधित निम्नलिखित नाम हेकाटायोस में पाए जाते हैं:- द इंडस; द ओपियाई, (सिंधु के तट पर एक जाति) द कलातियाई, (एक भारतीय जाति) कास्पापाइरोस, (एक गंडारिक शहर) अर्गांटे, (इंडिया का एक शहर) स्कीपोडेस, और शायद पिग्मीज़.” (पेज 5)
  • क्लॉडियस टॉलेमी के जियोग्राफ़िया (अलेक्जेंड्रिया में लगभग 150 ईस्वी में लिखा गया) में बताए गए विवरणों के आधार पर, दूसरी शताब्दी के अलेक्जेंड्रिया के यूनानी मानचित्रकार अगाथोडेमन ने दुनिया का एक नक्शा बनाया जैसा कि प्राचीन रोमनों को पता था. मानचित्र में भारत को इंडिया के रूप में संदर्भित किया गया है और इसे सिंधु और गंगा नदियों से घिरा हुआ दर्शाया गया है.

  • एक प्राचीन यूनानी चिकित्सक सीटीसियास ऑफ़ कनिडस ने फ़ारस में दरबारी चिकित्सक के रूप में काम करते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर भारत पर पहला मोनोग्राफ़ लिखा था. उन्होंने इस काम को इंडिका कहा. उन्होंने भारतीय पनीर, शराब, सुगंधित तेल आदि के बारे में बात की. एक दिलचस्प अवलोकन जो उन्होंने किया वो ये है कि सिंधु नदी अपनी सबसे संकीर्ण स्थिति में, 40 स्टेडियम जितनी चौड़ी थी, और सबसे ज़्यादा चौड़ी स्थिति में 200 स्टेडियम के बराबर थी.
  • जवाहरलाल नेहरू ने इंडिया नाम के लिए यूनानियों के सहभागिता की बात थी. 8 मई, 1932 को इंदिरा गांधी को लिखे एक पत्र में, (जो बाद में विश्व इतिहास की झलक पुस्तक में प्रकाशित हुई) नेहरू लिखते हैं, “क्या मैंने आपको बताया है, या क्या आप जानते हैं हमारे देश को भारत और हिंदुस्तान कैसे कहा जाने लगा? दोनों नाम सिंधु या इंडस नदी से आते हैं जो इस तरह भारत की नदी बन जाती है. सिंधु से यूनानियों ने हमारे देश को इंडस कहा और यहीं से इंडिया बना. सिंधु से फारसियों को हिंदू मिला, और उससे हिंदुस्तान आया.” (पेज 124)
  • दरअसल, खुद अंग्रेज़ों ने भी इस बात को स्वीकार किया है. अपनी लोकप्रिय किताब द लॉस ऑफ़ हिंदुस्तान द इन्वेंशन ऑफ़ इंडिया (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, 2020) में कोलंबिया विश्वविद्यालय के इतिहासकार मनन अहमद आसिफ़ लिखते हैं कि आदरणीय विलियम जोन्स, (एक ब्रिटिश भाषाविद्, जो 1783 में न्यायाधीश के रूप में काम करने के लिए कलकत्ता पहुंचे थे) ने फ़ोर्ट विलियम्स, कलकत्ता में ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि “संस्कृत से ‘सिंधु’ पुरानी फ़ारसी या अवेस्तान में ‘हिंदव’, ग्रीक में ‘इंडिया’, हिब्रू में ‘होद्दुव’ और बाद में अरबी में ‘अल-हिंद’ बन जाता है.” (पेज 34)
  • इंडिया नाम चौथी शताब्दी के लैटिन कवि पाओलो ओरोसियस के नाम से जाना जाता था. उनके मौलिक कार्य हिस्टोरिया एडवर्सस पगानोस में, इस शब्द का इस्तेमाल किताब 1 ​​में किया गया है. असली टेक्स्ट आप यहां पर देख सकते हैं, और आधुनिक अंग्रेजी अनुवाद यहां पर पढ़ सकते हैं. इस किताब को पुरानी अंग्रेजी काल में किंग अल्फ्रेड द ग्रेट के संरक्षण में एक अज्ञात विद्वान ने वेस्ट सैक्सन बोली में अनुवाद किया था. किंग अल्फ्रेड के ओरोसियस (लगभग 900 ईस्वी) के नाम से मशहूर इस कृति में भी इंडिया शब्द मौजूद है. किताब का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है. आगे, हमने किताब 1 ​​में इंडिया नाम इस्तेमाल करने के दो उदाहरण दिखाये हैं:

  • मनन अहमद आसिफ़ ने अपनी इस किताब में नामकरण के विषय पर कुछ विस्तार से विचार किया है. इसका परिचय शुरू होता है, “हिन्दुस्तान को क्या हुआ? सोलहवीं शताब्दी के बाद से उपमहाद्वीप का दौरा करने वाले, बसने वाले और उस पर कब्ज़ा करने वाले पुर्तगाली, डच, ब्रिटिश और फ्रांसीसी ने अपनी औपनिवेशिक पकड़ को दिखाने के लिए एस्टाडो दा इंडिया, नीदरलैंड्स वूर-इंडिया, ब्रिटिश इंडिया या एटाब्लिसमेंट्स फ़्रैंकैस डान्स एल’इंडे का इस्तेमाल किया. (पेज 1) आखिर में उन्होंने कहा, “1499 में जब वास्को डी गामा कालीकट से लिस्बन लौटे, तो डोम मैनुएल ” सेन्होर डी गुइन ई दा कॉन्क्विस्टा नवेगाकाओ ई कोमेरिसियो डी इटिओपिया, अरब, पर्शिया, और इंडिया बन गए.” इससे पता चलता है कि इंडिया शब्द का इस्तेमाल 16वीं शताब्दी में पुर्तगाली और डच भाषा में किया जाता था.
  • कैम्ब्रिज हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया (Ed. E J Rapson) में 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के त्रासदीपूर्ण एस्किलस को पहले यूनानी कवि के रूप में कोट किया गया है जिन्होंने नाटक ‘द सप्लायंट्स’ में इंडिया के नाम से ज़िक्र किया है. “हमारे पास मौजूद यूनानी किताबों में भारतीयों के नाम का सबसे पहला ज़िक्र यही है.” (पेज 394) रैपसन हमें इस बात का बेहद दिलचस्प विवरण भी दिया है कि कैसे इंडिया शब्द ग्रीक शब्दावली में आया. इसमें कहा गया है, “छठी शताब्दी ईसा पूर्व में निकट एशिया के सेमेटिक और अन्य साम्राज्य विशाल आर्य साम्राज्य, फ़ारसी से पहले गायब हो गए जो एक छोर पर ग्रीस और दूसरे छोर पर भारत को छूता था. इओनिया से श्रद्धांजलि और भारत की सीमांत पहाड़ियों से श्रद्धांजलि एक्बटाना या सुसा के समान शाही खजाने में पहुंच गई. एशिया माइनर के यूनानी शहरों की टुकड़ियों ने सिंधु के तट से लेवी के साथ उन्हीं सेनाओं में काम किया. फ़ारसी से इंडोई नाम, ‘इंडियन्स’, अब ग्रीक भाषा में चला गया. यूनानी साहित्य में भारत के संकेत दिखाई देने लगते हैं.” (पेज 391-392)

भारत का विचार: यहां तक ​​कि ये ब्रिटिश से भी पहले का है

ये मानने के पर्याप्त कारण हैं कि न सिर्फ ये शब्द, बल्कि एक राजनीतिक इकाई के रूप में भारत का विचार भी उपमहाद्वीप के ब्रिटिश उपनिवेशवाद से पहले का है.

इतिहासकारों का एक वर्ग ऐसा है जो मानता है कि एक राजनीतिक स्थान के रूप में इंडिया का विचार उपनिवेशीकरण के साथ ही अस्तित्व में आता है. उनकी राय है कि “…ब्रिटिश दक्षिणी प्रायद्वीप के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण या दावा करने वाले पहले व्यक्ति थे…ब्रिटिश उपनिवेशीकरण से पहले उपमहाद्वीप “क्षेत्रीय राज्यों” का युग था, जिसमें क्षेत्रीयता की कोई सुसंगत धारणा नहीं थी और न ही राजनीतिक नियंत्रण था. संपूर्ण प्रायद्वीप. एकमात्र विख्यात अपवाद अशोक… या मुगल राजा औरंगजेब के हैं.” (आसिफ़, 3)

इरफ़ान हबीब ने इस विचार का कड़ा विरोध किया है. अपने निबंध, द फॉर्मेशन ऑफ़ इंडिया: नोट्स ऑन द हिस्ट्री ऑफ़ एन आइडिया में हबीब ने भारत की अवधारणा के इतिहास पर चर्चा की है. हबीब का सुझाव है कि छठी शताब्दी ईसा पूर्व की शुरुआत में 16 ‘महाजनपदों’ के शुरूआती पाली ग्रंथों में उल्लेख इस बात का पहला संकेत है कि इन सभी क्षेत्रीय पहचानों को एक साथ रखने वाले देश की धारणा उभरने लगी थी. अशोक के शिलालेखों और ब्राह्मणवादी कानूनी पाठ मनुस्मृति (दोनों संभवतः ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में रचित) का हवाला देते हुए हबीब का तर्क है कि “… कुछ सामाजिक और धार्मिक संस्थानों द्वारा चिह्नित देश के रूप में भारत की धारणा केवल उस समय से मौजूद होनी शुरू होती है जब मौर्य साम्राज्य (लगभग 320-185 ईसा पूर्व) की स्थापना हुई थी.” (पेज 5)

हबीब इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कहते हैं क्योंकि “… भारत “अनादि काल” से स्वाभाविक रूप से एक देश नहीं था; ये सांस्कृतिक और सामाजिक विकास द्वारा विकसित हुआ…” (पेज 6) अगले 1000 सालों में एक अच्छी तरह से सीमांकित भौगोलिक स्थान के रूप में भारत का संदर्भ, नियमित आधार पर संस्कृत ग्रंथों में दिखाई दिया. ये 14वीं शताब्दी के सूफ़ी कवि अमीर खुसरो के लेखन में है और इसे हबीब ने “भारत की विशिष्ट विशेषता होने वाली मिश्रित संस्कृति” की पहली “स्पष्ट रूप से प्रतिपादित” अवधारणा का पता लगाया है. धार्मिक मतभेद मौजूद थे, लेकिन खुसरो द्वारा खुद को “हिंदुस्तानी तुर्क” बताने और हिंद को उनका “घर और असली ज़मीन” बताने का आग्रह, या दुनिया और इसकी बहुसंस्कृतिवाद में भारत के योगदान के नूंह सिपिहर चर्चा में, हबीब ये साफ़ देखते हैं कि “इंडिया की धारणा अलग-अलग परंपराओं के एक-दूसरे के साथ बातचीत और समायोजन के घर के रूप में है”, एक ऐसी धारणा जिसे मुगल सम्राट अकबर द्वारा प्रबलित किया गया था. इस प्रकार एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में पहचाने जाने की एक महत्वपूर्ण शर्त हासिल की गई.

दूसरी महत्वपूर्ण शर्त थी राजनीतिक एकता की भावना. हबीब के अनुसार, ये उस वक्त एक वास्तविकता बन गई जब “दिल्ली सल्तनत और मुगल साम्राज्य की केंद्रीकरण प्रवृत्तियों ने बार-बार राजनीतिक रूप से एकीकृत भारत की दृष्टि पेश की.” वो लिखते हैं ये हमारे वर्तमान उद्देश्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, “इस प्रकार ब्रिटिश विजय शुरू होने के समय तक राष्ट्रीयता की कुछ पूर्वापेक्षाएँ हासिल हो चुकी थीं: 1757 में, प्लासी का वर्ष, भारत केवल एक भौगोलिक अभिव्यक्ति नहीं था, इसे एक सांस्कृतिक इकाई और एक राजनीतिक इकाई के रूप में भी देखा जाता है.” (पेज 8)

कुल मिलाकर, इंडिया और भारत का विचार दोनों ही उपमहाद्वीप में अंग्रेजों के आगमन से पहले के हैं. उनमें से किसी को भी ब्रिटिश औपनिवेशिक अवशेष कहना इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना है, जो या तो जानबूझकर या अज्ञानतावश किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Indradeep, a journalist with over 10 years' experience in print and digital media, is a Senior Editor at Alt News. Earlier, he has worked with The Times of India and The Wire. Politics and literature are among his areas of interest.