कर्नाटक के एक कॉलेज ने छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में आने पर रोक लगाई थी. मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया. इसके बाद कर्नाटक के कई ज़िलों में हिंसा की खबरें आयी. सरकार हिजाब पर बैन का समर्थन कर रही है. कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा उकसाए गए हिंदू छात्रों ने इसके जवाब में विरोध प्रदर्शन किया और इससे हिंसा तेज़ हो गई.
भगवा शॉल पहने छात्रों द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए मुस्लिमों को परेशान करने के कई वीडियोज़ सामने आए. ऐसे ही एक वीडियो में कुछ लोग एक लड़की को उठा कर ले जा रहे हैं. वीडियो में लड़की बेसुध अवस्था में दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये लड़की हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक में हुई “पथराव में घायल” हो गई.
ये वीडियो ट्विटर पर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल है.
Hindu girl was actually heckled and was injured by stone pelting. pic.twitter.com/a8dp4ycuT8
— Dr . Ashish patil (@Drashish_patil) February 8, 2022
कई लोगों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ द्वारा किये गए पथराव के दौरान ये युवती घायल हो गई.
One girl sustained injuries during stone penting by muslim mob in support of #Hijab in Karnataka today pic.twitter.com/yhnoJxH3Mj
— Live Adalat (@LiveAdalat) February 8, 2022
ये दावा भी किया जा रहा है कि घायल होने वाली लड़की हिंदू समुदाय से है.
Since everyone is busy covering how a ‘M’ girl was allegedly heckled today .. no one will bother to cover what happened to ‘H’ girl when peacefuls were Stone pelting 😡 pic.twitter.com/wuSxPMGrGZ
— Vikas Chopra (@Pronamotweets) February 8, 2022
वीडियो को राईट-विंग प्रोपगेंडा मीडिया आउटलेट सुदर्शन न्यूज और ऑपइंडिया ने भी ट्वीट किया है.
हिजाब के समर्थन में हुई पत्थरबाजी में घायल हुई छात्रा
हिजाब के समर्थन के नाम पर कर्नाटक को कश्मीर बनाने की कोशिश, बरसाए पत्थर ! pic.twitter.com/QoGZo7hy25— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) February 8, 2022
View this post on Instagram
ये वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर भी वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ये वीडियो कर्नाटक में बागलकोट शहर के रबकवि बनहट्टी के एक सरकारी कॉलेज का है. ग्राउंड रिपोर्टर्स के अनुसार, लड़की की हालत ठीक नहीं थी. वो थकी हुई थी और लगभग बेहोश हो गई थी जिसके बाद लोग उसे परिसर से बाहर ले गए.
Fact check : Viral video claiming this girl was injured following stone pelting over the #Hijab Row is false.
The girl was unwell, exhausted & nearly fainted after which she was helped out of the govt college campus in Bagalkot’s Rabkavi banhatti while protests ensued outside. pic.twitter.com/EBG9KVgFJX
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) February 9, 2022
ऑल्ट न्यूज़ ने बनहट्टी में पथराव की खबरों के बारे में जानने के लिए ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च किया. मालूम चला कि एक सरकारी कॉलेज में पुलिस और छात्रों पर पथराव करने के आरोप में 10 लोगों को ग़िरफ्तार किया गया था. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अनजान बदमाशों ने कॉलेज में पथराव करना शुरू कर दिया था जिससे एक छात्र को मामूली चोटें आई थीं.
#KarnatakaHijabRow 10 people have been arrested for pelting stones on cops and on students who were wearing #saffronshawls at govt college in Banhatti #Bagalkote. Charges are rioting, attempt to murder,disrupting peace. #Karnataka #HijabRow #hijab pic.twitter.com/GeieIBdqOJ
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) February 9, 2022
ऑल्ट न्यूज़ ने रबकवि बनहट्टी में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की. उन्होंने बताया कि कैंपस में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ और वो लड़की (वायरल वीडियो में दिख रही छात्रा) कथित तौर पर खाली पेट क्लास आ गई थी. वो कैंपस के मैदान में बेहोश हो गई. उसी वक्त मौजूद शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को सूचना दी कि वो भूख और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गई है.
हमने बागलकोट के एसपी से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि लड़की पर कोई पथराव नहीं हुआ था. वो अपनी क्लास में थी और चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से कॉलेज ने छुट्टी की घोषणा कर दी. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि इस तरह की तनावपूर्ण स्थिति में कॉलेज आने की वजह से वो बेहोश हो गई थी.
इस तरह, ये वीडियो एक एंटी-मुस्लिम दावे के साथ शेयर किया गया. जैसा कि ग्राउंड रिपोर्टर्स और कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा, छात्रा पथराव में घायल नहीं हुई थी बल्कि थकावट के कारण बेहोश हो गई थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.