वर्तमान ईस्टर्न एयर कमांड प्रमुख रघुनाथ नाम्बियार की भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड (WAC) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति के साथ ही, प्रमुख पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने अटकलबाजी शुरू कर दी कि पाकिस्तानी वायुसेना के हाथों भारतीय वायुसेना द्वारा एक विमान गंवाने के बाद WAC के पिछले एयर मार्शल चंद्रशेखरन हरि कुमार को हटा दिया गया था। एक पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत सईद खान ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान के साथ टकराव के बीच में भारतीय वायुसेना ने अपनी पश्चिमी सीमा के एयर कमांडिंग ऑफिसर को बदल दिया है? क्यों हटाए गए पिछले व्यक्ति? या महज अदला-बदली?”- (अनुवाद) इस ट्वीट से यह दर्शाने की कोशिश की गई थी कि PAF के साथ युद्ध में कथित रूप से ‘IAF की हार’ के बाद एयर मार्शल को हटा दिया गया।
So let me get this straight.
Mid-conflict, the Indian Air Force has changed its Air Officer Commanding the Western front, with Pakistan?
So is the previous guy fired? Or just golfing? https://t.co/dSy1fpw6Rq
— WSK (@WajSKhan) March 1, 2019
एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार ओमर कुरैशी ने भी इसी दावे को दोहराया, “भारत सरकार ने वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिस कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सी एच कुमार को हटा दिया है”। -(अनुवादित)
Two days after it lost 2 jets to the Pakistan Air Force and after one its pilots was captured by Pakistan, the Govt of India has sacked Air Marshal C H Kumar, the Air Office Commanding-in-Chief of the Western Air Command – all ops in along India’s border with Pak come under him pic.twitter.com/AbeiXpEHdH
— omar r quraishi (@omar_quraishi) March 1, 2019
तथ्य-जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि भारत द्वारा IAF का एक विमान गंवाने के बाद एयर मार्शल चंद्रशेखरन हरि कुमार को हटाए जाने के बारे में प्रसारित की जा रही सूचना गलत है। एयर मार्शल कुमार की सेना से विदाई उनके सेवानिवृत्त होने के कारण हुई है, उनको हटाए जाने के कारण नहीं। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में साफ कहा गया है, “भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड, 39 वर्षों से ज्यादा के अपने शानदार कैरियर के बाद फरवरी 2019 में सेवानिवृत्त हुए।”
सातवें वेतन आयोग की खबरों के अनुसार, एयर मार्शल 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है, “एयर मार्शल ने 26 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया और अपने कार्य के अंतिम क्षण तक एक जवान की तरह रहे।”
ANI के एक ट्वीट में भी पुष्टि की गई कि एयर मार्शल सी हरि कुमार, 39 साल की सेवा के बाद अपनी सेवानिवृत्ति की नियत तिथि को सेवानिवृत्त हुए।
Western Air Command Chief Air Marshal C Hari Kumar( in pic) retired yesterday on his due date of retirement after completing more than 39 years of service. Air Marshal Raghunath Nambiar took over as his successor pic.twitter.com/conjin6pNo
— ANI (@ANI) March 1, 2019
मीडिया की खबरें
पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक द इंटरनेशनल न्यूज़ ने 1 मार्च 2019 को एक लेख प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया है, “पाकिस्तान के सफल हमलों और 27 फरवरी को एक पायलट के पकड़े जाने के बाद, खबरों के अनुसार, भारतीय सरकार ने एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी को हटा दिया है।”
इस खबर का शीर्षक, रक्षा मंत्रालय के बयान कि एयर मार्शल सेवानिवृत्त हुए थे, के साथ अपडेट होने के बावजूद “पाकिस्तान द्वारा जेट विमान मार गिराए जाने के बाद भारत ने वरिष्ठ IAF अधिकारी को हटाया” ही रहा।
मलयालम वेबसाइट बिग न्यूज़ लाइव ने भी यही रिपोर्ट इसी शीर्षक से प्रकाशित की थी — “पाकिस्तान द्वारा जेट विमान मार गिराए जाने के बाद भारत ने एयर मार्शल हरि कुमार को हटाया”। इस लेख के लिखने समय तक वेबसाइट से इस लेख को हटाया जा चुका है।
निष्कर्ष रूप में, पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया संगठनों ने, गलत सूचना प्रचारित की कि PAF द्वारा IAF का विमान मार गिराए जाने के बाद वेस्टर्न एयर कमांड एयर मार्शल चंद्रशेखरन हरि कुमार हटाए गए, जबकि वह अपनी सेवानिवृत्ति की नीयत तिथि पर सेवानिवृत्त हुए थे।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.