विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना द्वारा छोड़े जाने के खबर के साथ, ऐसा लगता है कि उनके बारे में भ्रामक सूचनाएं बंद ही नहीं हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, कि यह भारतीय पायलट, पाकिस्तानी सेना के जवानों के साथ नाच रहे थे।

 

#abinadan ਦੇਖੋ ਕਿਦਾ ਨੱਚ ਰਿਹਾ ਹੈ ਪਾਕਿਸਤਾਨੀ ਆਰਮੀ ਨਾਲ .. #dailypostpunjabi #dailypehredar #abpnews #ajjtak #zeenews ਇਹ ਵਿਡਿਓ ਨੀ ਦਖਾਣੀ ਕਿਸੇ ਵੀ ਟੀਵੀ ਚੇਨਲ ਨੇ

Posted by Bhagwant Mann Fan Club on Friday, 1 March 2019

व्यक्तिगत यूजर्स के अलावा, फेसबुक पेजों से भी यह वीडियो प्रसारित किया गया है।

 

Wing Commander Abhinandan dancing with the Pakistani Army before his Home coming 🕺🤺🕺

Posted by Delta News – Hyderabad on Friday, 1 March 2019

कई ट्विटर यूजर्स ने यह क्लिप इसी दावे के साथ शेयर किया है।

क्या है सच्चाई?

वायरल वीडियो के धुंधले होने के कारण जवानों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिखते। ऑल्ट न्यूज़ ने — “पाकिस्तान सोल्जर्स paf डांसिंग” — कीवर्ड्स से यूट्यूब पर वीडियो की खोज की तो विंग कमांडर के पकड़े जाने के कई दिन पहले, 23 फरवरी 2019 का एक वीडियो सामने आया।

ज़ी क्रिएशंस द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो का विवरण इस प्रकार था — “चिता चोला सॉन्ग के स्टाफ के साथ, विजयी पलों का जश्न मनाते पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस अधिकारियों के अद्भुत पल। #चिताचोला #डांस #आर्मी। चिता चोला सी दे दर्जी, चिता चोला सी दर्जी पूरा गाना, चिता चोला मुजरा।”- (अनुवादित)

https://www.youtube.com/watch?v=5vGqehsObhQ

यह वीडियो, वायरल वीडियो के मुकाबले ज्यादा स्पष्ट था, इसलिए इसमें जवानों के चेहरे साफ पहचाने जा सकते थे। इनमें से किसी अधिकारी का चेहरा भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान से नहीं मिलता है।

इसके अलावा, इन अधिकारियों की वर्दियों पर पाकिस्तानी राष्ट्र ध्वज स्पष्ट दिख रहे थे।

विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने की घोषणा के साथ ही, सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाओं को निरंतर प्रसारित किया जा रहा है। ऑल्ट न्यूज़ ने उनकी मां और पत्नी को लेकर किए गए झूठे दावों को भी खारिज किया था।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.