इन दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के 8वें और वर्तमान मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के अमेरिका दौरे को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस बीच टाइम्स स्क्वायर पर डीमके पार्टी और मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के बैनर की फ़ोटो वायरल होने लगी. मीडिया चैनलों में दिखाया जाने लगा और दावा किया जाने लगा कि टाइम्स स्क्वायर में एम.के.स्टालिन का बैनर अमेरिका में स्वागत के लिए चलाया गया है.
वेरिफ़ाइड X-हैंडल DMK Updates ने लिखा, “नये इतिहास की शक्ति,कल हमारी हैं..” (आर्काइव लिंक)
X-हैंडल ABP Naidu ने भी ये फ़ोटो शेयर करते हुआ लिखा, “अमेरिका दौरे पर गये मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन का जोरदार स्वागत”. (आर्काइव लिंक)
और भी न्यूज़ चैनल्स ने ये फ़ोटो शेयर की थीं. (जो अब डिलीट या एडिट कर दिये गए हैं).
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल फ़ोटो का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 2 जनवरी 2015 का Nantucket Preservation trust का “शुक्रवार की खोज: टाइम्स स्क्वायर् का इतिहास” टाइटल वाला आर्टिकल मिला. इसमें एम.के.स्टालिन की तस्वीर की जगह अन्य विज्ञापन दिखते हैं.
हमें 2011 के एक फ़ेसबुक पोस्ट में भी ये तस्वीर मिली.
Posted by Times Square Extraordinaire on Friday 2 September 2011
ऑल्ट न्यूज़ ने जब दोनों तस्वीरों को कम्पेयर किया तो ये साफ हो गया कि असली फ़ोटो में विज्ञापनों की जगह मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन की तस्वीर को एडिट किया गया है.
लेकिन इसके बाद यूज़र्स एक वीडियो शेयर कर वायरल एडिटेड फ़ोटो को सच ठहराने के दावे कर रहे हैं.
वेरिफ़ाइड X-हैंडल कलगी कुमार ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि कथित तस्वीर को एडिटेड बताने वालों के लिए. (आर्काइव लिंक)
Fake னு சொன்ன பொறம்போக்கு நாய்களுக்கு. 👇👇 https://t.co/AJgUwkofqn pic.twitter.com/0EKOlNZmlx
— கல்கி குமார் (@kalgikumaru) August 30, 2024
वेरिफ़ाइड X-हैंडल DMK Updates ने भी ये वीडियो शेयर करते लिखा कि “फ़ेक्ट-चेक”.
ऑल्ट न्यूज़ ने कथित वीडियो के बारे में जांच जारी रखते हुए वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें X-हैंडल ‘स्पार्क मीडिया’ का पोस्ट मिला जिसमें साफ़ तौर पर टाइम्स स्क्वायर में एम.के.स्टालिन के बैनर दखते हैं.
அமெரிக்கவில் தமிழ்நாடு முதலமைச்சர் மு.க.ஸ்டாலினை வரவேற்று Times Square-ல் கொடுக்கப்பட்ட வரவேற்பு#CMStalinInUS #MKStalin #SparkMedia pic.twitter.com/u2QTFwUnQb
— Spark Media (@SparkMedia_TN) August 30, 2024
साथ ही हमें अमेरिका-डीएमके की एक पोस्ट मिली. इसमें लिखा है, “तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री, एम के स्टालिन यूएस डीएमके का स्वागत न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर से बालामुरुगनगन, थानी रवि, गोसल, मणि ने किया.” इस वीडियो में बालामुरुगनगन आगे खड़े होकर अपनी बात रखते हैं और ठीक उनके पीछे जैसा की बाकी वीडियो मे देखा गया उसी प्रकार का चित्र प्रदर्शित होता है.
மாண்புமிகு தமிழ்நாட்டின் முதல்வர்,திராவிட நாயகன் தலைவர் @mkstalin அவர்களின் அமெரிக்க பயணம் வெற்றி பெற அமெரிக்கத் திமுக அயலக அணி கிழக்கு மண்டல செயலாளர் @BalamuruganGan8, திணை ரவி,கோசல்,மணி ஆகியோர் நியுயார்க் நகரத்தில் டைம்ஸ் சதுக்கத்திலிருந்து வாழ்த்து தெரிவித்தனர் @Udhaystalin pic.twitter.com/8UInIRNUvm
— America-DMK (@AmericaDmk) August 30, 2024
आल्ट न्यूज़ ने वायरल फ़ोटो को इस वीडियो में प्रदर्शित तस्वीरों के साथ तुलना किया तो हमने दोनों में प्रदर्शित चित्रों में भिन्न प्रकार (टेक्स्ट साइज, झण्डा का रूप, रंग, फ़ोटो आदि) के अंतर पाया.
कुल मिलाकर जिस फ़ोटो को मुख्यमंत्री स्टालिन के अमेरिका स्वागत में टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शित बताया जा रहा है वह एडिटेड इमेज हैं. लेकिन ये सच है कि टाइम्स स्क्वायर पर एम.के.स्टालिन के बैनर प्रदर्शित किये गए थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.