चीन की SWAT टीम के कुछ अधिकारियों ने रास्ते पर आ रही एक गाड़ी को रोका और उसमें मास्क पहने हुए ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए कहा. जब ड्राइवर ने गाड़ी से उतरने के लिए मना कर दिया तो पुलिस ने उसे ज़बरदस्ती नेट (जाली) के ज़रिये पकड़ कर नीचे उतर दिया। ये दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखता है. दावा है कि चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के साथ ऐसा व्यव्यहार किया जा रहा है.

कई यूज़र्स ने इस वीडियो की जांच करने का अनुरोध किया है.

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप पर भी इस वीडियो की जांच की रिक्वेस्ट मिली है.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो में कई जगह पर अधिकारीयों को बोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है -“exercises (एक्सरसाइज़)”

यूट्यूब पर ‘china swat exercise coronavirus’ से सर्च करने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की रिपोर्टस मिली. 25 फ़रवरी की ‘NBC न्यूज़’ के मुताबिक, “चीन के हेनान की पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन ड्राइवरों से निपटने की प्रैक्टिस दिख रही है जो वायरस चेकपॉइंट की अनदेखी करेंगे.”

‘NBC’ की रिपोर्ट में बताया है, “वीडियो में जो ड्राइवर चेक पॉइंट पर रुकने से मना करता है, उससे SWAT टीम कैसे कंट्रोल करती है” कई और मीडिया संगठन ने भी इस मॉक ड्रिल पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.

एक मॉक ड्रिल का वीडियो सोशल मीडिया पर चीन की SWAT टीम को कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को अरैस्ट करने के दावे से शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.