मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का एक रैली को संबोधित करते वीडियो, इस संदेश के साथ ट्वीट किया — “चौकीदार चोर है :सुनिये, राजनाथ सिंह भी ग़लती से ये क्या नारा लगवा बैठे..?” यह दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने लोगों से नारा बुलंद करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब में ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया। इस नारे का इस्तेमाल केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को निशाना बनाने के लिए किया गया है। भाजपा ने इस नारे के जवाब में अपना ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया है। यह वीडियो 29 मार्च को मध्य प्रदेश कांग्रेस के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया था।
चौकीदार चोर है :
सुनिये, राजनाथ सिंह भी ग़लती से ये क्या नारा लगवा बैठे..?
हर तरफ़ चौकीदार की चोरी के अफ़साने हैं,
तुम मानो न मानो, लेकिन जग सारा जाने है।ये मंज़र तो अब आम हो गया,
चोर उनका नया नाम हो गया। pic.twitter.com/zdDlhCbkBU— MP Congress (@INCMP) March 29, 2019
फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है यह क्लिप
फेसबुक और ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने एक समान संदेश के साथ यह वीडियो शेयर किया है। 28 मार्च को, एक यूजर, गौतम कृष्णा ने उस वीडियो को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया था, “ले लोट्टा अब राजनाथ सिंह भी बोल रहे है “चौकीदार चोर है”।
ले लोट्टा अब राजनाथ सिंह भी बोल रहे है” चौकीदार चोर है”
😆😆😆😆😆Posted by Gautam Krishna on Thursday, 28 March 2019
क्लिप्ड वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि पूर्वी दिल्ली में एक रैली को संबोधित करने का राजनाथ सिंह का यह वीडियो, यह बताने के लिए क्लिप किया गया है कि लोगों से जब नारा लगाने के लिए कहा गया तो उन्होंने “चौकीदार चोर है” कहा। इस रैली के वीडियो का लंबा संस्करण, समाचार एजेंसी ANI द्वारा यूट्यूब पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया, “चौकीदार चोर नहीं, प्योर है : गृहमंत्री राजनाथ सिंह”।
इस वीडियो में 1:10वें मिनट पर, राजनाथ सिंह को कहते सुना जा सकता है, “मैं कहना चाहता हूँ, जिसको तुम चौकीदार चोर कहते हो, चौकीदार चोर नहीं है, चौकीदार Pure है। बोलो चौकीदार…। चौकीदार का दोबारा PM बनना Sure है।वह देश की सभी समस्याओं का ‘Cure ‘ हैं।”
राजनाथ सिंह के भाषण में, उनके यह कहने के बाद कि “चौकीदार चोर नहीं है, चौकीदार प्योर है“, एक विराम होता है, जिस दौरान भीड़ दोहराती है, “चौकीदार प्योर है।” वह हिस्सा, जिसमें सिंह ने कहा, “चौकीदार प्योर है” को शरारतपूर्वक इस वीडियो से क्लिप किया गया। क्लिप किए गए वीडियो में, रैली के लोगों का जवाबी नारा, इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने क्या कहा था, इस संदर्भ के बिना जब सुनाई देता है तो उसके गलत समझे जाने की संभावना बनती है, क्योंकि ‘प्योर’ और ‘चोर’ दोनों समान ध्वन्यात्मकता वाले शब्द हैं। वास्तव में, भीड़ ने ‘चौकीदार प्योर है‘ का जवाबी नारा लगाया था, ‘चौकीदार चोर है’ का नहीं, जैसा कि दावा किया गया।
राजनाथ सिंह का क्लिप्ड वीडियो, झूठे कैप्शन के साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भरमाने के लिए शेयर किया गया था, ताकि उन्हें लगे कि भीड़ “चौकीदार चोर है” का नारा लगा रही थी। पिछले हफ्ते, मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक महिला को परेशान करते भाजपा कार्यकर्ता का पुराना वीडियो, झूठे संदेश के साथ शेयर किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.