सोशल मीडिया पर जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों में काले रंग का सूट पहना एक व्यक्ति भी है. दावा है कि अहमद खान नाम के इस व्यक्ति को अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन ने अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है. ट्विटर यूज़र शबीना बानो ने ये तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, “#bignews अमरीका के नए राष्ट्रपति @JoeBiden ने भारतीय मूल के #AhmadKhan को अपना राजनितिक सलाहकार नियुक्त किया है। ग़ौरतलब है कि अहमद खान भारतीय है इनका का ताल्लुक़ हैदराबाद से है।” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 834 बार लाइक और 204 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
#bignews अमरीका के नए राष्ट्रपति @JoeBiden ने भारतीय मूल के #AhmadKhan को अपना राजनितिक सलाहकार नियुक्त किया है। ग़ौरतलब है कि अहमद खान भारतीय है इनका का ताल्लुक़ हैदराबाद से है। pic.twitter.com/8pFuwTvZu9
— शबीना बानो (@ShabinaBano_) November 10, 2020
फ़ेसबुक पेज ‘Advocate JP Shekhpura’ ने ये तस्वीरें इसी दावे के साथ पोस्ट कीं.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये तस्वीरें इसी दावे के साथ वायरल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीरें 15 दिसम्बर 2015 के एक ट्वीट में मिलीं. मजलिस बचाओ तहरीक पार्टी के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने ये तस्वीरें ट्वीट की थीं. बता दें कि मजलिस बचाओ तहरीक, तेलंगाना की एक राजनीतिक पार्टी है. ट्वीट के मुताबिक, पार्टी के फ़ाउन्डर अमन उल्लाह खान के पोते अहमद खान ने तत्कालीन वाइस प्रेसीडेंट जो बाइडन के रीसेप्शन में हिस्सा लिया था. ये तस्वीरें उसी समारोह की हैं.
Ahmed Khan, grandson of MBT founder Aman Ullah Khan, was a special guest at US Vice President Joe Biden’s reception pic.twitter.com/VfnA8NJDTI
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) December 15, 2015
जो बाइडन के साथ खड़े अहमद खान की तस्वीर तेलंगाना के न्यूज़पेपर द हंस इंडिया ने अपने 15 दिसम्बर 2015 के आर्टिकल में पब्लिश की थी. इस आर्टिकल के मुताबिक, अहमद खान को जो बाइडन के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था. अहमद खान ड्राफ़्ट बाइडन 2016 कैम्पैन का हिस्सा थे. बता दें कि ये कैम्पैन साल 2016 में इस उम्मीद पर शुरू हुआ था कि जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव में तीसरा उम्मीदवार बनकर हिस्सा लेंगे. लेकिन बाद में जो बाइडन ने खुद को राष्ट्रपति चुनाव की रेस से दूर कर लिया था.
इसके अलावा, अहमद खान ने इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडन को मुबारकबाद देते हुए 10 नवंबर 2020 को ट्वीट किया. इस ट्वीट में अहमद खान ने जो बाइडन के साथ की कुछ तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया है. इस कोलाज में हाल में शेयर हो रही तस्वीरें भी शामिल हैं. अहमद खान ने फ़ेसबुक पर भी ये कोलाज पोस्ट किया है.
Congratulations to President-elect @JoeBiden and @DrBiden! I wish you the best!
Additionally, congratulations to my former colleagues at the original @draftbiden 2016 team for #RidinWithBiden before it became cool 😎 again in 2020. #PresidentElectJoeBiden ♥️ pic.twitter.com/EC7qy7d9EA
— Ahmed Khan (@cityzenkhan) November 10, 2020
अहमद खान से ऑल्ट न्यूज़ ने इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए संपर्क किया. अहमद ने बताया, “ट्वीट में किया जा रहा दावा ग़लत है. मुझे राजनीतिक सलाहकार के तौर पर नहीं चुना गया है. ये तस्वीरें बाइडन के वाशिंगटन डीसी के यूएस नेवल ऑब्ज़र्वेटरी स्थित घर पर हुए एक आयोजन की हैं. ये रिसेप्शन ‘ड्राफ़्ट बाइडन टीम’ के दिसम्बर 2015 में किये गए प्रयासों की सराहना के लिए आयोजित किया गया था.”
आगे, अहमद ने बताया, “मैंने यूएस पोलिटिकल ऐक्शन कमिटी ‘ड्राफ़्ट बाइडन 2016’ के लिए साल 2015 में बतौर डेप्युटी एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर काम किया था. इस कमिटी का काम अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर तत्कालीन वाइस प्रेसिडेंट जो बाइडन के लिए एक ढांचे का निर्माण करना था. लेकिन बाद में जो बाइडन ने चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.” अहमद ने बताया कि वो भविष्य में इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडन के साथ काम करना चाहते हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने जो बाइडन को विजेता घोषित कर दिया है. लेकिन जो बाइडन प्रेसिडेंट ट्रम्प की जगह तुरंत नहीं ले सकते क्योंकि इस प्रक्रिया के कई चरण होते हैं. इनमें नए चुने गए नेता को कैबिनेट मिनिस्टर्स पसंद करने और प्लान बनाने के लिए वक़्त दिया जाता है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा, इलेक्टेड प्रेसिडेंट बाइडन ने अपने काम की शुरुआत एक वेबसाइट ‘BuildBackBetter.com’ बनाते हुए की है.
तो इस तरह, दिसम्बर 2015 में जो बाइडन के घर पर एक आयोजन में शामिल हुए अहमद खान की तस्वीरें हाल में इस झूठे दावे के साथ शेयर हो रही हैं कि अहमद खान को जो बाइडन ने अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.