दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हाल ही में आयोजित हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें मुस्लिम भीड़ एक पुलिस अधिकारी पर पथराव करती दिख रही है.
भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता और मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल ने ये तस्वीर ट्वीट किया था. बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
इसे कई दूसरे ट्विटर यूज़र्स ने भी शेयर किया.
how many time we have to see this?#DelhiRiots #Jahangirpuri pic.twitter.com/xmQkL0hihI
— ZOONewsTV (@ZOONewsTV) April 16, 2022
द स्टेट्समैन ने जहांगीरपुरी हिंसा पर की गई एक रिपोर्ट में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया.
Eight police personnel and one civilian had got injured in clashes. They were rushed to BJRM hospital.https://t.co/sNWrWQncEZ
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) April 17, 2022
फ़ैक्ट-चेक
हमने यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया जिससे हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीर दिसंबर 2019 में अहमदाबाद के शाह-ए-आलम इलाके की है जहां CAA के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई थी.
हमने यूट्यूब पर हिंदी में कीवर्ड सर्च किया. हमें आज तक के गुजराती चैनल की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना को रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में ये दृश्य 41 सेकेंड से शुरू होता है और 3 मिनट 18 सेकेंड तक है.
कुल मिलाकर, शेयर की जा रही तस्वीर दो साल पुरानी है और दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.